Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य केंद्र ला रही एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

स्वास्थ्य केंद्र ला रही एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के गांव पाइंदापुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीरसहाय लाते समय एक महिला ने रास्ते में एंबुलेंस में ही पुत्र को जन्म दे दिया ।रानी देवी पत्नी मुकेश कुमार 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस द्वारा आशा ललितेश गांव पांइदापुर से प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीर सहाय ला रही थीं। रास्ते में गांव सीतापुर के पास रानी देवी को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिससे रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। इस जिम्मेदारी को आशा ललितेश के साथ ईएमटी राहुल रतन एवं पायलट विकास कुमार ने बखूबी निभाया । तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीरसहाय में प्रसूता और बच्चे को भर्ती कराया गया।