Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान कार्ड 20 तक बनवायें

आयुष्मान कार्ड 20 तक बनवायें

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ.प्र. शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए सम्बंधित ग्राम, वार्ड के राशन वितरण स्थल, पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर, आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों का आयोजन 5 जुलाई से 20 जुलाई तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार किया जायेगा। सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील है कि यदि अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो अपने ग्राम की आशा और कोटेदार से सम्पर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें।