रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना खीरो व गुरूबक्शगंज तथा थाना सरेनी में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी के दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके बाद थाना गुरूबक्शगंज, खीरो व थाना सरेनी के कार्यालयों के अभिलेखों के रख-रखाव, आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल, आदि समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना डीह पर जनता की समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में जनसुनवायी की गयी तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ थाना दिवस का आयोजन कर समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।