Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना दिवस पर एसपी ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश

थाना दिवस पर एसपी ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना खीरो व गुरूबक्शगंज तथा थाना सरेनी में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी के दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके बाद थाना गुरूबक्शगंज, खीरो व थाना सरेनी के कार्यालयों के अभिलेखों के रख-रखाव, आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल, आदि समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना डीह पर जनता की समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में जनसुनवायी की गयी तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ थाना दिवस का आयोजन कर समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।