रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों बकरीद व श्रावण मेला के दृष्टिगत/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर धर्मगुरुओं/आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए पैदल मार्च किया गया। साथ ही सभी से शान्तिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने हेतु अपील की गयी व सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुखचौराहों/तिराहों/कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त की जा रही है, बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
Home » मुख्य समाचार » आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैदल गश्त