Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैदल गश्त

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैदल गश्त

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों बकरीद व श्रावण मेला के दृष्टिगत/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर धर्मगुरुओं/आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए पैदल मार्च किया गया। साथ ही सभी से शान्तिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने हेतु अपील की गयी व सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुखचौराहों/तिराहों/कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त की जा रही है, बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गई।