Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने प्राप्त की ट्राई साइकिल

पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने प्राप्त की ट्राई साइकिल

2017.06.30 05 ravijansaamnaएकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय सबका साथ सबका विकास आदि पुस्तकों से भी लाभांवित हुए आमजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय पं. दीनदयाल का जीवन परिचय, विचार तथा वर्तमान में प्रासंगिता में से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा मेला विकास खंड के कर्मचारियों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ व साफ सफाई पर 2017.06.30 04 ravijansaamnaस्वच्छता का महत्व बताया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने आठ दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल सहित कई दिव्यांग लाभ परक उपकरण भी दिये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास खंडों के मुख्यालय पर अन्तयोदय मेला व संगोष्ठी प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि पं० दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसका मुख्य राज्य स्तरीय शुभारम्भ गोरखपुर में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को बताया जाये क्योकि पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था आज के परिवेश में ज्यादा प्रसांगिक हैे प्रदेश व केन्द्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र को लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है। डेरापुर विकास खंड में आयोजित अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी में कुपोषण, वृक्षारोपण के फायदें तथा परिवार नियोजन, उत्तम बीज व खाद आदि की जानकारी दी गयी। इसके अलावा लोकगीत, नुक्कड नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को भी बताया गया। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने लगी प्रदर्शनी पर आमजन को ले जाकर सरकार की योजनाओं को बताया। अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला के अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि डेरापुर विकास खंड में कठपुतलियों लोक कला के माध्यम से बहुमुखि प्रतिभा के धनी पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन आदि को बताया जायेगा साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को भी आमजन को बताया जायेगा। सहायक निदेशक सूचना ने पं. दीनदयायल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के शुभ अवसर पर कई छात्राओं व उनके परिजनों व विभिन्न समुदाय के लोगों को एकात्मकवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय, सबका साथ सबाि विकास 100 दिन विश्वास के आदि देकर बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जाने तथा उसका लाभ ले। जिससे आम आदमी का भविष्य उज्जवल होने के साथ ही उततर प्रदेश का भविष्य भी संवरेगा। एनसीसी कैड्स शालिनी यादव द्वारा एनसीसी व योग के क्या फायदे है एबीएसए उदयनारायण, बीओ अभय तिवारी, एडीओ राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के वैचारिक समस्यसता को बता कर जीवन मूल्य को याद रखना व उस पर अमल लाने पर विस्तार से बताया। पुखरायां से आये विकास सचान, रेखा सचान, आयुष, सलावतपुर के कृषक रामगोपाल कुशवाहा ने अन्त्योदय प्रर्दशनी व मेले को लाभ परक बताया और कहा कि इसमें मिल रहा सबका साथ सबका विकास कृषि, वन, स्वास्थ्य आदि संबंधित पुस्तक व पुस्तिका व पम्पलेट महत्वपूर्ण है।