Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, महिला आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, महिला आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना गदागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष गदागंज को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसपी द्वारा थाना ऊँचाहार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स बैरियर/पिकेट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।