Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

डीएम ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.07.04 05 ravijansaamnaकोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल बीएसए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एआरटीओ उपलब्ध कराये। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टैªक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तजी लाकर, तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत सडक का चैड़ीकरण के उपरांत सड़क के बीचों बीच बिजली के खम्बे न हटाये जाने, मूसानगर से सिकन्दरा तक सड़क मार्ग बनने के पश्चात साइज बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक आदि के न होने के कारण उक्त मार्ग पर दुर्घटना अधिक होने आदि पर विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिये कि अधिशाषी अभियंता तत्काल बिजली के पोल यदि रास्ते में है तो उन्हें हटाये साथ ही लोक निर्माण विभाग यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनके द्वारा किन पत्रकारों को टोल प्लाजा में छूट दे रहे है उसकी सूची तत्काल सहायक निदेशक सूचना को मुहैया कराये साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर मानवीय आधार पर उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का प्रेस कार्ड दिखाने पर कवरेज के दौरान आवागमन में छूट दे। इमरजेन्सी लेन को तैयार करे उस पर इमरेजन्सी एम्बुलेंस, बीआईपी ड्यूटी आदि लिखवाकर कार्यवाही करें ताकि जिसका प्रयोग इमरजेन्सी के दौरान जैसे यदि कहीं कोई घटना हो जाती है और प्रशासनिक अधिकारियों को टोल में जाम में फंसना पड़ जाए तो उन्हें इमरजेन्सी लेन से निकाला जा सकता है। इमरजेन्सी लेन बनाने से राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कई बार यह देखा गया है कि टोल पर जाम में फंसने की वजह से अग्निशमन वाहन, पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को देर हो जाती है जिससे घटना स्थल पर पहंुचने में बड़ा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों से कहा कि जितने भी ब्लैक स्पाॅट हैं उन्हें जल्द से जल्द बन्द करवाने की कार्यवाही करें। गत वर्ष अकबरपुर के पास हुई एक दुर्घटना में कई लोग मारे गए थे उस घटना को याद रखकर कार्यवाही। जिलाधिकारी ने तल्ख लहजे में कहा कि यदि कहीं पर भी कोई व्यक्ति अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें। बैठक में एडीएम विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एआरटीओ सुनील दत्त, अरविन्द कुमार द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, बीएसए शाहीन, टोल प्लाजा के संजय आनन्द, मनोज शर्मा, अमित चतुर्वेदी, विजय कुन्डू आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।