Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का लगा ताता

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का लगा ताता

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : एडीएम जेपी गुप्ता

रसूलाबाद, कानपुर देहात।तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायतें पंजीकृत की गई ।जिसमे मौके पर ही 3 शिकायतों  का निस्तारणकिया गया है ।शिकायतो में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की ही शिकायतें रही है, बाकी अन्य शिकायतो को शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश के साथ कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायते पंजीकृत की गई ।शिकायतों को अपर जिलाधिकारी ने सुनकर कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए ।चल रहे समाधान दिवस में एक फरयादी दीपक कुमार पुत्र रधुवीर प्रसाद ग्राम चित्ता निवादा बैरिसाल रसूलाबाद शिकायत की है वन विभाग की सरकारी भूमि गाटा संख्या 1921पर पैमाइश के बाद वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई बाउंडरी को गांव के रामबक्स पुत्र मनशुख व अनील पुत्र विश्राम सिंह ने तोड़कर खेती कर रहे है तो वही वन विभाग के भूमि गाटा संख्या 2549/2570/2571/ पर दिलीप पुत्र दयाराम बाउंडरी की पक्की नीव बनाकर मकान का निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया है। गाटा संख्या 2569/2572/2572/की भूमि पर मनोज कुमार ने भी कब्जा किया,अपर जिलाधिकारी ने वनविभाग की भूमि पर जाँच के आदेश कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है।समाधान दिवस में नदारत रहे अधिकारी लोक निर्माण विभाग, विकास अधि0 पंचायत, कल्याण समाज विकास अधि0,गन्ना निरीक्षक सहित के नदारत होने के विरूद्ध में अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्याप्त करते हुए सम्बन्धित विभागों को रिपोर्ट भेजी,उन्होंने कहा नदारत पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को कतई बक्सा नही जाएगा जनता की समस्याओं को समयबद्ध तरीके पर निस्तारण किया जाए।अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आशापाल सिंह तहसीलदार राजकुमार चौधरी अधिशाषी अधिकारी दिनेश शुक्ला एसडीओ गौरव द्विवेदी सहित सम्बंधित कर्मचारी व तहसील के कर्मचारी राजीव शुक्ला शंकर सिंह मौजूद रहे है ।