Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरु पूर्णिमा व सावन माह की शुरुआत को देखते हुए शांति बैठक की गई

गुरु पूर्णिमा व सावन माह की शुरुआत को देखते हुए शांति बैठक की गई

2017.07.08 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गुरु पूर्णिमा व सावन माह की शुरुआत को देखते हुए शिवली कोतवाली में शांति बैठक की गई। जिसमे वरिष्ठ नागरिकों सहित कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी को बताई। कोतवाल ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जायेगा। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से कहा कि मन्दिरों में अशांति न फैलने दे। यदि कोई कोई अशांति फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत अवगत कराये। फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस की मदद करे। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। आने वाले भक्तों को असुविधा उतपन्न न हो। गुरु पूर्णिमा को शोभन मन्दिर में काफी तादाद में भक्तगण आते है उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विचार किये गए। उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे ने बताया कि शोभन आश्रम के आस पास लेखपाल की भी ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम राजीव पाण्डे व कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विचार किया। सावन माह में शिवली कोतवाली क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिरों में भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए मन्दिर आते है वहाँ भी पुलिस की चैकसी बढ़ाने को कहा। मन्दिर की समिति से पुलिस का सहयोग भी करने की अपील की। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यशैली पर सन्तुष्टि जाहिर की। इस मौके पर पनकी मन्दिर मंहत कृष्ण प्रसाद, रामप्रताप एडवोकेट, नीलू त्रिवेदी, वतन राज अग्निहोत्री, नफीस खान, इरफान अहमद, विजय कुमार अग्निहोत्री, राजेश अवस्थी, सौरभ शुक्ला, राजेश त्रिवेदी, रविन्द्र कुमार, रामचन्द्र, मनोज कुमार, देवा कुशवाहा, ओमी बाजपेई, रमाशंकर, मुन्ना सेठ, आनन्द त्रिवेदी, रियाज मोहम्मद, नारेंद्र सक्सेना, महेन्द्र सिंह, रामू दीक्षित, ओम नमः शिवाय कमेटी के सदस्य आदि ग्रामीण मौजूद रहे।