Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव को मिला साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड 

शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव को मिला साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड 


रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव जो कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में कार्यरत हैं,जिनका चयन साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गोपाल किरण सामाजिक संस्था ग्वालियर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को सहभागी शिक्षण केंद्र लखनऊ में आयोजित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ ,समर्पण भावना, उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षिक कार्यों के लिए संस्था द्वारा शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव का नाम चयनित किया गया। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया। वंदना श्रीवास्तव शिक्षिका होने के साथ-साथ एक योगा नेशनल रेफरी और स्काउट गाइड में सहायक लीडर भी हैं। इस अवसर पर राही ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की और बधाई दी।