Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी कानून की जानकारी, बताए उनके अधिकार

पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी कानून की जानकारी, बताए उनके अधिकार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शहर में चल रहे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अपने अध्यापकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इसमें
जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय किला बाजार, कम्पोजिट स्कूल किला बालक, कम्पोजिट स्कूल चकअहमदपुर एवं कम्पोजिट स्कूल बैलीगंज के छात्र/छात्रा मौजूद रहे। इस दरमियान सभी छात्र छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं जैसे-पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, अपराध शाखा, एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (एचटीयू) आदि शाखाओं का भ्रमण किया गया। पुलिस कार्यालय स्थित किरन हॉल में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा बच्चों के साथ वार्ता की गयी। क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह ने बच्चों को न सिर्फ उनके सवालों के जवाब दिए, बल्कि पुलिस की कार्य प्रणाली, उनके लिए बने कानूनों और अधिकारों के बारे में भी बताया। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है। महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी । उन्होंने बताया की अगर कोई भी आपको बैड टच करे तो इसके बारे में अपने माता-पिता या अध्यापकों को ज़रूर बतायें। छात्र/छात्रायें अपने साथ हुए किसी भी बर्ताव को जान सकें, उसके लिए भी उनको जागरूक किया गया। किसी भी स्थिति में सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबरों जैसे- डायल 112,1098,181,1090 आदि नंबरों की जानकारी दी गयी।