Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में मनाया गया राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम

उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में मनाया गया राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम

रायबरेली। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है एवं उन्हें समान शिक्षा, सामाजिकता के साथ-साथ प्रत्येक जगह पर बराबरी का दर्जा दिया जाए। इसके लिए राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मीना मंच के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर में आज राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम मनाया गया। हेल्पलाइन नंबर , बेटों से बेटी कम नहीं है , चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो , बेटा बेटी समान स्लोगन पोस्टर ,रंगोली, निबंध के माध्यम से जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रधानध्यापिका राधिका देवी, सुगमकर्ता वंदना श्रीवास्तव, समस्त स्टाफ ,अभिभावक, ग्राम प्रधान हरिशंकर उपस्थित रहे।