Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने 20 जुलाई से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य किया

जिलाधिकारी ने 20 जुलाई से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य किया

2017.07.17 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए कई बार जागरूक करते हुए हेलमेट से सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं। इसके बावजूद भी दुपहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, ऐसी शिकायतें जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से बार-बार मिल रही थीं। इसके मद्देनजर डीएम ने दुपहिया वाहनों के चालकों को 20 जुलाई से वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य करते हुए पूरे जनपद में दुपहिया वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाने हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। जिलाधिकारी ने शहर की टीम में अपर जिलाधिकारी नगर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी यातायात, उप जिलाधिकारी सदर तथा थानाध्यक्षों की टीम का गठन किया जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अपर जिलाधिकारी ग्रामीण महेन्द्र राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा चौकी इंचार्जो की टीम का गठन किया है। उक्त टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 20 जुलाई से दुपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जायेगी तथा दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने पर वाहनों को सीज किया जायेगा। डीएम ने आरटीओ को दुपहिया वाहनों के क्रय के साथ हेलमेट की पुष्टि के उपरान्त ही रजिस्ट्रेशन भी करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने टीम में शामिल अधिकारियों से कहा है कि वे जनपद के समस्त दुपहिया वाहन बिक्री केन्द्रों की भी सघन चेकिंग करें, जिन बिक्री केन्द्रों द्वारा दुपहिया वाहन खरीदने वालों को हेलमेट अनिवार्य न किया जा रहा हो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही न की जाय। डीएम ने कहा कि दुपहिया वाहन चालाकों को हेलमेट अनिवार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा दुपहिया वाहन चालकों को हादसों से बचाने के लिए हेलमेट अनिवार्य करते हुए इस तरह का सख्त कदम प्रशासन तथा पुलिस द्वारा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीमें अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करेंगी तथा दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने की दशा में वाहनों को सीज किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को बैनर, पोस्टर तथा अन्य माध्यमों से ‘‘हेलमेट अनिवार्य है’’, का जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील किया है कि जीवन की सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहनों के साथ ही हेलमेट भी लें तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।