Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस के रूप में मनाई गई किसान नेता की जयंती

किसान दिवस के रूप में मनाई गई किसान नेता की जयंती

सुमेरपुर हमीरपुर। देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाते हुए। ब्लाक कार्यालय प्रांगण में 5 किसानों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं नगदी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंधरी के किसान रामसजीवन ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि चौधरी साहब ने जीवन पर्यंत किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया और सत्ता में आने पर उन्होंने तमाम कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए लागू की। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर तिल उत्पादन के लिए किसान सद्गुरु छानी खुर्द,चना के लिए किसान बलराम सिंह पंधरी, शाकभाजी के लिए दयाराम मुंडेरा, मछली पालन के लिए हीरालाल पाराओझी, बकरी पालन के लिए रामबरन छानी खुर्द को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं 2000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कल्पवर्षा बायोटेक ने 25 किसानों को मेडल देकर सम्मानित किया।समारोह में रामसनेही साहू, जगरूप सिंह, कामता प्रसाद, उदयसिंह भदौरिया, ओमप्रकाश, जितेन्द्र चौधरी, शिवकरन, अरविंद, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।