Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन कार्यक्रम

कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन कार्यक्रम

कानपुर। प्रभारी आयुक्त, कानपुर मण्डल कानपुर/रिटर्निंग ऑफिसर, कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विशाख जी0 ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 5 जनवरी 2023 बृहस्पतिवार, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 12 जनवरी 2023 बृहस्पतिवार, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 13 जनवरी 2023 शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 16 जनवरी 2023 सोमवार, मतदान का दिनांक 30 जनवरी 2023 सोमवार, मतदान का समय पूर्वाह्न 8 बजे से सायं 4 बजे तक, मतगणना का दिनांक 2 फरवरी 2023 बृहस्पतिवार तथा वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन समाप्त करा लिया जायेगा दिनांक 4 फरवरी 2023 शनिवार है।उन्होंने बताया कि कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन जनपद कापुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव में होने हैं। अतः आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपलब्ध तत्कालिक प्रभाव से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में दिये गये प्राविधानों के अनुसार उपरोक्त जनपदों में लागू हो गयी हैं।