Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालाजी मंदिर में श्री रामचरित मानस का पाठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब

बालाजी मंदिर में श्री रामचरित मानस का पाठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब

खीरों, रायबरेली। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष के प्रथम दिन जनपद के खीरों क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । साथ ही आसपास के जनपदों से भी लोग मंदिर पहुंचे और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए हवन पूजन में आहुति देकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर अखंड रामायण का पाठ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था। जिसके बाद नववर्ष पर हवन पूजन हुआ। बता दें कि खीरों विकासखंड कस्बे के अतरहर रोड पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी महाराज के स्वरूप में विराजमान बालाजी के इस मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ, अगले दिन समापन पर हवन पूजन के साथ पाठ का समापन हुआ। ज्ञात हो कि लगभग 6 वर्ष पूर्व खीरों कस्बे के अतर्रा रोड पर संस्थापक बिंदा प्रसाद सोनी व उनकी पत्नी विद्या देवी के कर कमलों से इस बालाजी मंदिर की स्थापना की गई थी, जिसके कार्यभार व सेवक (गुरू जी) संजू सोनी है। कार्यक्रम का आयोजन पिंटू सोनी सहित मंदिर समिति प्रबन्धक जर्नलिस्ट एस.के. सोनी को सौंपा गया है। प्रबंधक एस.के. सोनी ने बताया की प्रत्येक नव वर्ष पर श्री रामचरित मानस का पाठ और हवन पूजन हमेशा से होता रहा है । यह मंदिर लगातार आस्था का केंद्र बनता जा रहा है, और यहां हर मंगल शनिवार भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके साथ ही शनिदेव की स्थापना के बाद भी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए लोग पहुंचते हैं। कार्यक्रम के इस इस मौके पर एस.के सोनी, पिंटू सोनी, शंकर सोनी दिल्ली, पकंज गुप्ता, अंशू बिंदकी, सन्तोष दीक्षित, राम मिलन सोनी, वीर सोनी, हर्षित सैनी, बबलू, दीपक सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।