Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग के खिलाफ भाकियू करेगी प्रदर्शन

विद्युत विभाग के खिलाफ भाकियू करेगी प्रदर्शन

⇒10 जनवरी से आंदोलन की राह पकडे़गा संगठन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक कैंप कार्यालय बाजना पर हुई। जिसमें ट्यूवैल पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे बिजली मीटरों की समस्या को प्रमुख रूप से उठाया गया। किसानों ने समस्या को भाकियू कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा विचार विमर्श किया गया। भाकियू नेता सोनू प्रधान ने कहा कि किसानों के ऊपर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। भाकियू को ही विपक्ष की भूमिका भी निभानी पड़ रही है। बिजली मिल नहीं रही है, किसानों के साथ बिलों में भी कर्मचारी धांधली कर रहे हैं और जबरन किसानों की ट्यूवैलों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। एकजुट होकर किसानों की समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई फैसला नहीं कर रही है। जिला महासचिव भाकियू चौधरी सोनू प्रधान ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर 10 जनवरी से मुख्य अभियंता के कार्यालय बाजना स्थित बिजली घर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। बैठक में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।