Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैक्टर चालक कोहरे में बरतें सतर्कता

ट्रैक्टर चालक कोहरे में बरतें सतर्कता

-ईंट भट्टा संचालकों को भी दिये दिशा निर्देश
मथुरा। कोहरे में ओवरलोड ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली कई बार बड़े हादसे का कारण बनते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने अवगत कराया है कि सड़क सुरक्षा माह के पंचम दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं भट्ठा यूनियन के पदाधिकारी तथा ट्रैक्टर स्वामी, चालकों को कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा से संबंधी नियमों पर मांट क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया गया। ट्रैक्टर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर का प्रयोग व्यावसायिक रूप में नहीं करने तथा ट्रैक्टर एवं ट्रॉली का व्यावसायिक पंजीयन कराने, रिफ्लेक्टर लगाने, क्षमता से अधिक ईट् तथा अन्य सामान नहीं ले जाने की अपील की गई।