Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर आंदोलन की भूमिका बना रही कांग्रेस

बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर आंदोलन की भूमिका बना रही कांग्रेस

-निकाय चुनाव से पहले हर मुद्दे को लपकने का प्रयास कर रही है विपक्ष
-वृंदावन में चल रहे किसान आंदोलन को भी दिया है कांग्रेस ने समर्थन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बहुचर्चित बांके बिहारी कॉरिडोर प्रोजेक्ट की खिलाफत कर रहे लोगों के साथ कांग्रेस ने कदमताल शुरू कर दी है। इस मुद्दे पर पार्टी की एक बैठक में रणनीति तैयार की गई। पार्टी आंदोलन का बिगुल फूंकने से पहले पूरी तैयारी कर रही है। वृंदावन में चल रहे किसान आंदोलन को भी कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा है कि ठाकुर बांके बिहारी जी कॉरिडोर के नाम पर भाजपा व आरएसएस ट्रस्ट बनाकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर कब्जा करना चाहती है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी ने भी आंदोलन की भूमिका तैयारी करने के लिए रूपरेखा तैयार की है। सरकार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामियों की मंदिर सेवा समाप्त करना चाहती है। मंदिर के आसपास छोटे छोटे दुकानदार जो अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं उन पर भी संकट है। सरकार रोजगार दे नहीं रही, छीन जरूर रही है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित मदन शर्मा ने कहा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाकर मंदिर का खत्म किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के स्वरूप को बचाने के लिए तथा हजारों परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए आंदोलन के लिए बाध्य है। पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर को कॉरिडोर के द्वारा स्वरूप को जानबूझकर समाप्त करने की रूपरेखा तय की जा रही है। पंडित नूतन बिहारी पारीक अध्यक्ष नगर कांग्रेस वृंदावन ने बैठक में कहा कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर से हजारों परिवारों को बेरोजगार करने के साथ साथ वृंदावन के स्वरूप को खत्म किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करेगी। ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत आदि ने भी अपने विचार रखे।