Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला मजिस्ट्रेट ने तीन को किया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट ने तीन को किया जिला बदर

रायबरेली । जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव ने अपने न्यायालय में सुनवाई करते हुए 03 व्यक्तियों को गुंडा एक्ट के अन्तर्गत 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश निर्गत किए हैं। बताया गया कि गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अन्तर्गत तीन व्यक्तियों पर यह कठोर कार्यवाही की गई है।
जिसमें शिवेन्द्र कुशवाहा (पेंटर) पुत्र गजोधर प्रसाद निवासी ग्राम मथुराखेड़ा थाना खीरों, इन्द्र कुमार पुत्र अमरलाल निवासी ग्राम कहुवा मजरे कृष्णपुर ताल थाना गुरुबक्शगंज एवं जितेन्द्र पटेल उर्फ ननकू पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी मुड़कटिया थाना सलोन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई। इसके अंतर्गत उपरोक्त तीनों व्यक्ति 06 माह तक की अवधि के लिए जनपद की सीमा से बाहर के लिए निष्कासित किए गए।