Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा मोटरसाइकिल बरामद की है।
बागपत पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा शहर के चमरावल रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। कुछ समय बाद चमरावल रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। संदिग्ध व्यक्ति का शक होने पर मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया तो वह बिजलीघर रोड होते हुये मेरठ जाने वाले रास्ते पर मुड गया व हडबडाहट व तेजी से भागने के चक्कर में खेत में गिर गया और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस की ओर से गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त फिरोज गोली लगने से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त फिरोज के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस व एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज पुत्र इकबाल निवासी कस्बा दोघट हाल पता गाँव हुसैनपुर कलाँ मुजफ्फरनगर है। उसके खिलाफ बागपत समेत अन्य जनपदों में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को उचित इनाम देने की घोषणा की है।