Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एन.एस.एस की छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

एन.एस.एस की छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बेंदी में स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नाथूराम खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं एम.जी बालिका महाविद्यालय की एन.एस.एस. की छात्राओं ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगें, तो बीमारियों को दूर भाग सकेंगे। इसके बाद छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान जितेन्द्र यादव एडीओ पंचायत, संयोजिका संध्या द्विवेदी, पवन शर्मा, तृप्ती पाण्डेय, रश्मी तैनगुरिया, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।