Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया

नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया

शिकोहाबाद। इस बार नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सामाजिक संस्थाएं, विद्यालय व युवा उत्साहित दिखे। साथ ही इसी दिन बसंत पंचमी होने के चलते इस दिन का महत्व दोगुना हो गया। सरकारी इमारतों से लेकर विद्यालय कॉलेज व सड़कों पर हर जगह तिरंगा ही लगा नजर आ रहा था। साथ ही ज्दातर लोगों को बसंती परिधानो मे देखा गया।
नगर मे गणतन्त्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी को भी मनाया गया। सभी विद्यालयों में देशभक्ति के गीत व संस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिसमें जेएस यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति डा. सुकेश यादव व डायरेक्टर गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया, एल.एन. कॉलेज नगला पोहपी पर डॉक्टर अरविंद यादव ने, ओमवीर सियाराम महाविद्यालय नगला धर्म पर विनोद यादव व अजय यादव ने, व्रह्मा देवी महाविद्यालय मे नेता विजेन्द्र यादव व विकास यादव ने, शान्तीदेवी आहूजा गर्ल्स महाविद्यालय मे डा.अजय आहूजा ने, संतजनू बाबा स्मारक महाविद्यालय मे डा. रामकैलाश ने, यंग स्कोलर स्कूल मे डा. संजीव अहुजा ने, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मे डा. रजनी यादव ने, विवेकानंद विद्यापीठ मे विकास यादव ने, संत जे.वी. ग्लोवल अकेडमी मे डा. रामकैलाश यादव ने, न्यू सिटी पब्लिक स्कूल मे दरमन सिंह यादव ने, डी आर इण्टर कालेज मे ओम प्रकाश यादव ने, देहली पब्लिक स्कूल मे डा. गीता यादव ने, शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल मे के डी शर्मा ने, मधु माहेश्वरी वालिका विद्यालय मे रेखा गुप्ता ने, गार्डेनियां इण्टर कालेज मे भूपेन्द्र यादव ने, वीडीएम महाविद्यालय मे गीता यादवेन्दु ने, डीसेन्ट पब्लिक स्कूल मे प्रियव्रत ने, संत रामास पब्लिक स्कूल मे झण्डारोहण कर राष्ट्र गान गाया गया। उसके साथ ही छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वही सामाजिक संस्थाओं मे कल्पतरु ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा बडा बाजार कार्यालय पर गणतन्त्र दिवस व वसंत पंचमी पर माँ शारदे के चित्र पर दीवप्रज्वल कर व माला पहना कर ध्वजारोहण किया गया साथ ही आने जाने वाले लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर कल्पतर ट्रस्ट व महिला मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे ।