Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओडीएस प्लस मॉडल ग्रामों की मांगी जांच आख्या सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश

ओडीएस प्लस मॉडल ग्रामों की मांगी जांच आख्या सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ओडीएस प्लस मॉडल गांवों की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार तक वह अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करें। शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएस प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए चयनित ग्रामों में एसएलडब्लूएम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं तकनीकी सत्यापन के लिए नामित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये सत्यापन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य, जिला बचत अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मथुरा उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा नामित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस योजनान्तर्गत कराये जा रहे शत प्रतिशत कार्यों की गुणवत्ता एवं तकनीकी की जांच कर प्रत्येक दशा में सोमवार तक जांच आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी मथुरा के कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाये।