Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को टैबलेट व 21 हजार का चेक प्राप्त हुआ

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को टैबलेट व 21 हजार का चेक प्राप्त हुआ

ऊंचाहार, रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 2022 की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप १० मेरिट में स्थान बनाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार के तीन विद्यार्थियों सुरेश कुमार को हाई स्कूल , अनामिका मिश्रा तथा विवेक कुमार को इंटरमीडिएट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट रायबरेली के एनआईसी कार्यालय में जिला मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा इन मेधावी छात्रों को एक-एक टैबलेट व 21 हजार रुपयों का चेक, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह एवं विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय की गौरव के रूप में इन तीनों विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में भी माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में अन्य विद्यार्थियों को भी इनकी तरह प्रतिभा दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा ।