Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी। दि बार एसोसियेशन सासनी के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बार काउन्सिल ऑफ के आव्हान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ में छह मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अंजली गंगवार को सौंपा है। बताया कि संस्था के समस्त अधिवक्तागण सरकार का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगे तथा समस्त न्यायिक कार्याे से विरत रहेगे तथा हमारी मागों को समय रहते न मानी जाती है तो अधिवक्तागण बार काउन्सिल ऑफ के निर्देशनुसार अग्रिम कदम उठाने को तत्पर तैयार रहेगे। मंगलवार को ज्ञापन में दि बार एसोशियेसन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंहं ने कहा है कि प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रूपये तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए या उन्हें आयुष्मान योजना से जोडा जाए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दाबों का यथा शीघ्र भुगतान कराया जाए, सभी जिलों में वकीलों के चौंबर का निर्माण कराया जाए, वहीं किसी अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए, इसके अलावा कई मांगों से भरा पत्र वकीलों ने एसडीएम को सौंपा है। अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्तावित छह मागों को कराया जाए अन्यथा संस्था द्वारा बार काउन्सिल ऑफ के आव्हान पर आन्दोलान्तमक कदम उठाने को मजबूर होगे। जिसकी जिममेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में कृष्ण सिंह, मनवीर सिंह, पीके सिंह, राजनलल शर्मा, प्रशांत पाठक, राजेश शर्मा, सुभाष सिंह, मधुसूदन सिंह, योगेश शर्मा, मधुकर नगाईच, संतोष शर्मा, मलिखान सिंह, बृह्मदेव सिंह, रिषी शर्मा, महेश तोमर, वीपी सिंह, प्यारेलाल शर्मा, पीके सिंह, पंकज गौड, बीके उपाध्याय, भरत सिंह, दिनेश शर्मा सहित तमाम वकील मौजूद थे।