Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 13 फरवरी को

अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 13 फरवरी को

रायबरेली। राजकीय आई टी आई गोराबाजार, रायबरेली में 13 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्लम्बर, ऑटोमोबाइल, फिटर, वेल्डर इलेक्ट्रिशियन, टर्नर मशीनिष्ट आदि की आवश्यकता है। उक्त ट्रेड से अप्रेंटिस करने के इच्छुक प्रशिक्षार्थी दिनांक 13 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन का प्रिंट (अनिवार्य) सभी शौक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अन्य संबन्धित दस्तावेज के फोटोकॉपी सहित अप्रेंटिस मेले में संपर्क कर सकते हैं। उक्त अप्रेंटिशशिप मेले में रिलांयस सीमेंट कार्पाेरेशन प्रा लि रायबरेली, जय भारत मारुति, पुणे, अहमदाबाद तथा सरल इंडस्ट्रीज रायबरेली की कंपनी अभ्यर्थियों के चयन हेतु आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षार्थी द्वारा मेले में प्रतिभाग करने पर ही अप्रेंटिस हेतु चयन किया जायेगा। इसके साथ ही जो प्रशिक्षार्थी पूर्व में कहीं से भी अप्रेटिंस किया है या 01 वर्ष से अधिक किसी अधिष्ठान में कार्य का अनुभव है, वह अप्रेंटिस चयन हेतु पात्र नही होगा। ऐसा पाये जाने पर उसका अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई ।