Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब उपभोक्ताओं हेतु विद्युत विशेष कैंपों का हुआ आयोजन

गरीब उपभोक्ताओं हेतु विद्युत विशेष कैंपों का हुआ आयोजन

2017.07.23 01 ravijansaamnaगरीब उपभोक्ताओं के साथ ही विद्युत विशेष कैंपों में विधायक और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़चढकर लिया हिस्सा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभा कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विद्युत सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका एवं नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में सुगम संयोजन योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के साथ ही बिजली के एलईडी बल्ब, पंखे आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक विनोद कटियार, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। विनोद कटियार ने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में सुगम संयोजन योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के साथ ही बिजली के बल्ब आदि उपलब्ध कराना सरकार की गरीबों लिए एक लाभ परक योजना है जिसका अधिकारी अधिक से अधिक लाभ आमजन को उपलब्ध करायें। बिजली के कनेक्शन देने के लिए आवेदकों के आवेदन फार्म भराकर उनका पंजीकरण भी किया गया ताकि उनको योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त हो सके। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदको को उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय के साथ ही विकास भवन में भी पंजीकरण किया गया। बीपीएल कार्ड अथवा सादे कागज पर पूरे विवरण के साथ बीपीएल होने का साक्ष्य आदि देखा गया तथा निर्देशानुसार आधार कार्ड या वोटर आईडी के साथ भवन स्वामित्व प्रमाण पत्र जिसमें भवन की रजिस्ट्री, मालिकाना अधिकार-पत्र, किरायेदार के लिए परिसर के स्वामी का सहमति पत्र या किरायेदारी का प्रमाण-पत्र की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। बीपीएल परिवारों से कनेक्शन देने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा और मीटर एवं केबल भी विभाग द्वारा लगाया जायेगा। इसी शिविर में बीपीएल परिवारों के अतिरिक्त सभी सम्भावित उपभोक्ताओं को भी किश्तों पर बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना संबंधित जिसमें एक किलोवाट भार, के लिए कुल धनराशि, मासिक किस्त, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, एनर्जी इफीशिंएसी सीलिंग फैन की जानकारी के साथ ही उचित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी थी। इस मौके पर रनियां एक्सीएन राजीव ग्रोवर, एसडीओ एसके मिश्रा, जेई एसएस कटियार, लाइनमैन अवधेश, रविकुमार, योगेन्द्र सिंह, सुजीत कुमार, ज्ञान सिंह यादव आदि के सहित उपभोक्ता/लाभार्थी भी थे। वहीं अकबरपुर नगर पंचायत के गांधी पार्क, रनियां आदि स्थानों पर भी विद्युत विशेष शिविर के आयोजन किये गये। अकबरपुर नगर पंचायत गांधी पार्क में विधायक प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय ने उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र व बल्ब आदि दिये।