Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया जिसके दूसरे दिन रविवार को छात्र एवं छात्रा वर्ग में 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ तथा गोला फेंक, भाला फेंक और तश्तरी फेंक के साथ ही लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके
100 मीटर दौड़ में पूर्णिमा प्रथम, आशा दितीय और रागनी तृतीय स्थान पर रही जबकि 200 मीटर दौड़ में रागिनी प्रथम, पूर्णिमा दितीय और आशा तृतीय स्थान पर रही। वहीं 400 मीटर दौड़ में सोनी देवी प्रथम, रागनी दितीय और आशा तीसरे स्थान पर रही। वहीं 800 मीटर दौड़ में सोनी देवी प्रथम,लक्ष्मी दितीय एवं आराधना तृतीय स्थान पर काबिज रही। जबकि गोला फेंक में क्षरागनी प्रथम, आराधना द्वितीय और आशा तृतीय स्थान पर रही।वहीं चक्का फेंक में पूर्णिमा प्रथम, रागनी द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रही।भाला फेंक में आशा प्रथम, मोनिका दितीय और तृतीय लक्ष्मी रही जबकि बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ पीयूष गुप्ता प्रथम, समीर द्वितीय, अमित कुमार तृतीय स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ शिव सिंह यादव प्रथम, अमित कुमार द्वितीय और संजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि 400 मीटर दौड़ अमित कुमार प्रथम,संजय कुमार द्वितीय, सोहन तृतीय, 800 मीटर दौड़ शिव सिंह यादव प्रथम,अमित कुमार दितीय और पियूष गुप्ता तीसरे स्थान पर काबिज हुए।भाला फेंक
राहुल कुमार प्रथम, मोहम्मद गुलाम हैदर द्वितीय सोहन तृतीय स्थान पर रहे जबकि चक्का फेंक प्रतियोगिता में अनुज सिंह प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, गुलाम हैदर तृतीय स्थान पर रहे।
वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन कस्बे के जाने माने समाज सेवी और पूर्व प्रवक्ता जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद के द्वारा अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय में आए परिवर्तनों से बहुत प्रसन्न है एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ शक्ति गुप्ता को वार्षिक क्रीडा समारोह सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बहुत बधाई दी इस अवसर पर महाविद्यालय से महाविद्यालय की डॉ स्नेह लता, भूप सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन क्रीडा प्रभारी डॉ चंदन कुमार पांडे ने किया।