Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्रह्माकुमारी केंद्र पर धूमधाम से मनाया शिव महोत्सव

ब्रह्माकुमारी केंद्र पर धूमधाम से मनाया शिव महोत्सव

मथुरा। महाशिव रात्रि पर्व पर कस्बा के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर शिव जयंती का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी निकाली गई। ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने अद्भुत सुंदर झांकियां सजाई जो आकर्षण का केंद्र रहीं। महोत्सव पर्व पर वक्ताओं ने बताया कि कलयुग समाप्ति की ओर है। सतयुग आने वाला है। आने वाली पीढ़ी को स्वर्ग के देवी देवता लक्ष्मी नारायण को दिखाया। साथ ही दर्शाया गया कि संगम युग पर किस प्रकार ब्रह्माकुमारी अपने ज्ञान रत्नों से सबको महका रही हैं तथा मनुष्य जीवन के पांच विकारों को किस प्रकार नष्ट किया जा सकता है। शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया गया। संयोजक राजयोगिनी बहन बीके दुर्गेश लता रहीं । बहन दुर्गेश लता ने बताया कि हमारी इच्छाएं हमारी समस्याएं हैं। यदि हमने अपनी इच्छाओं को समाप्त कर दिया तो हमारी समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी। इस मौके पर मथुरा से आए हुए आचार्य बीके बृजमोहन, बीके केशकली व अन्य बीके भाइयों ने उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों व बहनों ने अपने ज्ञान रत्नों से अपनी कलाओं से प्रस्तुति कर लोगों के मनों को आत्मिक भाव से भरा। इस मौके पर योगेश नंबरदार, शिव शंकर वर्मा, रोहताश वर्मा, कैप्टन नेत्रपाल, रमेश गोस्वामी, रोहताश अग्रवाल, चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, भोले शंकर, राजेंद्र, सागर गर्ग, राकेश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे ।