Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कूटू की पकोड़ी खाकर वृंदावन, रॉल में बिगडी लोगों की तबीयत

कूटू की पकोड़ी खाकर वृंदावन, रॉल में बिगडी लोगों की तबीयत

मथुरा। कूटू की पकोड़ी खाने से एक मोहल्ले के दर्जन भर से महिला पुरुष बीमार हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत में सुधार बताया गया है। घटना शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर के पास की है। थाना जैंत क्षेत्र के राल गांव में भी दर्जनभर लोगों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिली। स्वास्थ्य विभाग ने यहां से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा पर भर्ती कराया है।
रविवार की सुबह थाना गोविंद नगर के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में देर रात उस समय लोगों में अफरा तफरी मच गई, जब महाशिवरात्रि पर्व पर घर में बनाए गए कूटू के आटे के पकोड़े खाकर महिला पुरुषों की अचानक तबीयत खराब होने लगी, जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया और देखते ही देखते आसपास के महिला पुरुषों की तबीयत खराब होने लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । सुबह कई महिलाओं को होश नहीं आया तो उन्हें एंबुलेंस से वृंदावन सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. बलदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि फूड प्वाइजन का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि महाशिवरात्रि पर्व पर पड़ोस के ही दुकान से कूटू का आटा लिया था और सभी लोगों ने अपने अपने घर में पकौड़े बनाएं। पकौड़े खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां हालत स्थिर बनी हुई है एवं स्वास्थ्य विभाग तथा फूड अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है।