Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान ऋण मोचन योजना डाटा फीडिंग में आधार कार्ड को फीडिंग करा ले: डीएम

किसान ऋण मोचन योजना डाटा फीडिंग में आधार कार्ड को फीडिंग करा ले: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसान फसली ऋण मोचन योजना समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फसली ऋण मोचन योजना वाले किसानों के हित के प्रदेश सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से ले। फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 25 जुलाई से पूर्व हर हाल में कर ले क्योकि इसी दिन डोंगल लाॅक कर दिया जायेगा। जिन बैंकर्स के यहां कम्प्यूटर और मेनपावर कम है वे अपने कम्प्यूटर बढ़ाकर व मेनपावर बढ़ाकर कार्य करें। सर्वर स्लो है तो उसको तेज करें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो एनआईसी से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा सिफ्ट बढ़ाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों की गति कम है गति बढ़ाये। क्योकि उनके यहां डाटा फीडिंग का कार्य लक्ष्य के अनुरूप कम है। समिति के सदस्यों विशेष कर बैंकर्स से कहा कि वे रूचि लेकर मेहनत व लगन से डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करे। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपने कार्यो को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप डाटा फीडिंग का कार्य कराये क्योकि शासन द्वारा डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से करना है अब मात्र एक दिन बचा है। क्योकि 25 जुलाई को डोंगल लांक कर दिया जायेगा। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिये कि वे कार्यो में अधिक रूचि लेकर भ्रमण कर अपने स्तर से सभी बैंकों की समीक्षा कर ले। जहां किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो मेन पावर, कम्प्यूटर आदि बढ़ाकर प्रत्येक दशा में डाटा फीडिंग का कार्य करे। उन्होंने कहा बैंकर्स किसानों को बताये कि तहसील, ब्लाक, जिला स्तर पर निःशुल्क कैंपों के माध्यम से आधार कार्ड बनाये जा रहे है अतः किसान लाभ ले। फसली ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए किसान आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही को समय रहते पूरा कर बैंकर्स से लिंक कराये। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों के बैंकों से सामंजस्य बनाकर उनसे डाटा फीडिंग की रिर्पोट लेकर मुख्यालय या सम्बंधित अधिकारी को दे तथा प्रत्येक शाम को होने वाली समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी भी दे।