Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान की हत्या का आज हुआ खुलासा

किसान की हत्या का आज हुआ खुलासा

2017.07.26 02 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली के एक गांव में पशु चोरों ने किसान की गला दबाकर हत्या कर दी थी। किसान का बदमाशों को टोकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी। आज एसपी हाथरस ने उस मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है। आपको बता दें सिकन्दरा राऊ कस्बे के गांव पचों में कुछ दिन पूर्व अर्ध रात्रि के समय 50 वर्ष के किसान की हत्या कर पशु चोर दो भैंस को खोल कर लेगये थे। बताया जाता है कि किसान नरेश कुमार का दोष सिर्फ इतना था की उन्होंने भैस चोरी करके ले जा रहे बदमाशों को टोक कर शोर मचाया था तो चोरों ने किसान को पकड़ लिया और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। एसपी हाथरस ने इस ह्त्या का खुलासा करते हुए बताया की इस ह्त्या में शामिल 8 हत्यारे पशु चोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 80 हजार रूपये नगद 3 तमंचे 5 चाकू बरामद किये है। साथ ही एक टाटा मैक्स लोडर भी बरामद की है। ये गिरोह हाथरस अलीगढ़ के अलावा मथुरा में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। वही इस पशु चोर गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा भी एसपी सुशील घुले ने की है।