Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य कमलेश बाबू के नेतृत्व में जनपद के हिंदी व गणित विषय के समस्त शिक्षकों का उपचारात्मक (रिमीडियल) शिक्षण पर आधारित जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज संकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉक के 611 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण समाप्ति के अंतिम दिवस पर डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने सभी संदर्भदाताओं को सकुशल प्रशिक्षण संपन्न कराने हेतु प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी राहुल कुमार रावत ने बताया के प्रशिक्षण में गणित के उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित विभिन्न शिक्षण विधियों, प्रविधियों की बारीकियों को शिक्षकों के साथ साझा किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी लोकेश कुमार रहे। हिंदी के नोडल प्रभारी डॉ रामशरण सेठ ने सभी शिक्षकों व सन्दर्भ दाताओं को संबोधित कर बच्चों को लाभान्वित करने पर विशेष कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सह कार्यक्रम प्रभारी अजय प्रताप सिंह हिंदी भाषा का प्रशिक्षण में सराहनीय कार्य रहा। प्राचार्य कमलेश बाबू ने बताया कि विद्यालयों में नए सत्र से कमजोर बच्चों हेतु उपचारात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ होना है। प्रशिक्षण में बताई गई विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए प्रभावी शिक्षण के माध्यम से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास करें। प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय संदर्भ दाता रामकुमार शर्मा, एआरपी, श्याम कुमार, एआरपी, देवेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, सत्यभान सहायक अध्यापक एवं हिंदी विषय के सन्दर्भदाता भुवनेश कुमार,, मंजुलता, तिलक सिंह, सरिता शर्मा, ज्योति शर्मा, प्रवीन प्रताप सिंह रहे।