Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आत्मनिर्भर भारत के लिए चरित्र निर्माण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

आत्मनिर्भर भारत के लिए चरित्र निर्माण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मथुरा। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बैनर तले ब्रज कला केंद्र, ब्रज धाम, मथुरा में आत्मनिर्भर भारत के लिए चरित्र निर्माण की भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.जगराम संगठन मंत्री, डॉ .राजकुमार शर्मा अध्यक्ष शिक्षा संस्कृति, उत्थान न्यास, डॉ रामवीर सिंह चौहान , समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं डॉ दीनदयाल जिला नोडल एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा रहे। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा ,किशोरी रमण पीजी कॉलेज मथुरा , बीएसए कॉलेज मथुरा ,किशोरी रमन महिला महाविद्यालय मथुरा, आरसीए गर्ल्स कॉलेज मथुरा, एवंअमरनाथ डिग्री कॉलेज मथुरा, के कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागीता करते हुए पेपर प्रस्तुत किए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.महिपाल, डॉ सी एम मवार आचार्य , डॉ ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बीएसए कॉलेज,डॉ. लकी गुप्ता, डॉ पल्लवी सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ नवीन वार्ष्णेय, डॉ भावना वार्ष्णेय डॉ अनुपम मिश्रा, डॉ मनीषा, डॉ पूजा, डॉ निर्मल आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीनदयाल, राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा के द्वारा किया गया।