Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं को बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

छात्राओं को बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ नूतन राजपाल एवं असिस्टेंट प्रो. नीतू सिंह के निर्देशन में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने चिराग सोसाइटी के सहयोग से इंटर्नशिप की। जिसमें छात्राओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों व अभिभावकों को बाल संरक्षण नीति, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए शिकायत दर्ज करने का तरीका बताया। साथ ही राजकीय बाल गृह में शिक्षण कार्य एवं गोपी श्याम इंटर कॉलेज में सभी बच्चों को बाल अधिकार, उत्पीड़न, बाल श्रम तथा अच्छा, बुरा स्पर्श के प्रति जागरूक किया। जिसके प्रमाण पत्रों का वितरण चिराग सोसाइटी के संरक्षक डॉ जफर आलम, कोऑर्डिनेटर मुख्त्यार आलम एवं काउंसलर जीत चांदना द्वारा महाविद्यालय परिसर में करवाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने चिराग सोसाइटी के पदाधिकारियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. विनीता गुप्ता ने छात्राओं के प्रशिक्षण कार्य की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।