Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब पिलाकर तलवार से हत्या करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

शराब पिलाकर तलवार से हत्या करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस ने बताया कि बीती 23 मार्च को थाना बछरावां पर सूचनाकर्ता दीपक कुमार द्वारा अपने भाई भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के अपहरण की लिखित सूचना दी गयी थी, जिसके संबंध में तत्काल थाना बछरावां पर मुकदमा बनाम राम सजीवन पुत्र रामस्वरूप कौशल पुत्र काली दीन निवासीगण गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया बछरावां के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में सर्विलांस, स्वाट तथा थाना बछरावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपहृत भरतलाल उपरोक्त की तलाश की जा रही थी। इसी बीच दिनांक 25 मार्च को थाना बछरावां क्षेत्र अंतर्गत सेहगों बड़ी नहर तेंदुआ जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। तब मृतक की पहचान भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बछरावां नारायण कुशवाहा व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और साक्ष्य संकलन करते हुए शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । प्रकरण में जाँच एवं विधिक कार्यवाही प्रचलित थी। इस क्रम में थाना बछरावाँ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ह्यूमन एंड टेक्निकल एविडेंस के सहयोग से उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर मुकदमा में वांछित अभियुक्तगण रामसजीवन पुत्र रामस्वरुप लोध शैलेन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष पुत्र रजनीश कुमार लोध कौशल कुमार पुत्र कालीदीन लोध निवासीगण ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद को थाना क्षेत्र के दोस्तपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि प्रतिशोध लेने के लिए हत्या की गई थी। जिसके बारे में अभियुक्त रामसजीवन द्वारा बताया गया कि मृतक भरतलाल पासी ने वर्ष 2004 में मेरे भाई जागेश्वर उर्फ मटरु की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें भरतलाल जेल भी गया था । भरतलाल जेल से छूटकर आया तभी से मैं उससे बदला लेना चाहता था, इसलिये मैंने भरतलाल से दोस्ती बढ़ाई। फिर 19 मार्च को कौशल कुमार के बहनोई पंकज पुत्र दयाराम निवासी गहरु सरोजनी नगर थाना सरोजनीनगर जिला लखनऊ के साथ गाड़ी ओवरटैक करने को लेकर वाद-विवाद हुआ था और वह कौशल को भी धमकी दे रहा था कि मटरू को मार दिया हूं, मेरा कुछ नहीं हुआ यह बात कौशल को भी बहुत खराब लगी। इन्हीं बातों से क्षुब्ध होकर कौशल, शैलेन्द्र उर्फ सन्तोष, रामसजीवन द्वारा भरतलाल की हत्या करने की योजना बनाई। भरतलाल को पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई,जब वह नशे में हो गया तो उसे सैफन नाला के पास ले जाकर हम सभी अभियुक्तगणों द्वारा भरतलाल पर तलवार से वार करके उसकी हत्या कर दी गयी और उसके जेवर भी उतार लिए और शव को नाले में फेंक दिया । पुलिस ने अभियुक्तों के पास घटना प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल और जेवर भी बरामद किए।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, उप-निरीक्षक प्रशान्त कुमार, उप-निरीक्षक दिनेश कुमार गोस्वामी, आरक्षी शिवचरन, आरक्षी देवरावत, आरक्षी राजमल, आरक्षी यशवीर सिंह, आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी शालू रानी, महिला आरक्षी राखी, आरक्षी चालक उदयवीर सिंह, होमगार्ड दिनेश सिंह थाना बछरावां रायबरेली से मौजूद रहे।