Saturday, May 17, 2025
Breaking News

राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली की प्रगति में सुधार लाएं संबंधित अधिकारीः डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में सब रजिस्टर को बिना बताए मुख्यालय छोड़ने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये।

Read More »

क्षेत्र पंचायत की बैठक में तैयार हुई गांवों के विकास की कार्ययोजना

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। पंचायतें अपनी बैठक में बड़ा खाका खींचकर विकास का दंभ भरती हैं, किंतु बजट के अभाव में उनका सारा सपना चूर चूर हो जाता है। सोमवार को ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी सदस्यों ने ढाई करोड़ रुपए के विकास की लंबी फेहरिस्त पास की है।
क्षेत्र पंचायत की मानसून बैठक में ब्लाक प्रमुख सत्यभामा ने शुरुआत करते हुए सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों समेत बीडीसी को संबोधित करते हुए प्रस्तावना प्रस्तुत किया। उसके बाद एक एक सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में जनहित के कार्यों के प्रस्ताव सदन के पटल पर प्रस्तुत किया गयाा। बाद में क्षेत्र पंचायत के सचिव व खंड विकास अधिकारी ने कुल प्रस्तुत हुए प्रस्तावों का ब्योरा संकलित करते हुए ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृत हेतु सदन की अध्यक्ष से अनुरोध किया। अध्यक्ष की अनुमति के बाद उन्होंने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

तमंचा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार रायबरेली। पुलिस ने एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को जेल भेजा गया।
क्षेत्र के कस्बा से जुड़े मास्टर गंज मोड़ के पास पुलिस ने बेहरामऊ गांव निवासी युवक अशोक कुमार को संदेह होने पर गिरफ्तार किया है । उसकी तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Read More »

हरे पेड़ों की कटान सहित क्षेत्र में चल रहा अवैध कारोबार

पवन कुमार गुप्ता: खीरों, रायबरेली। सरकार जहां एक तरफ करोड़ों खर्च करके वृक्षारोपण करवाती है वही हरियाली के दुश्मन लगातार हरियाली का सफाया करते जा रहे हैं इन हरे पेड़ों की कटाई कर तमाशा मूकदर्शक बनकर पुलिस देखती रहती है और सिस्टम के खेल से पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हरे पेड़ों पर आ रहा चलता रहता है और उनके सामने से ही लदी ट्रालिया गुजरती रहती हैं। पिछले कई महीनों से लगातार खीरो थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चलता दिखाई दे रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है आखिर यह सिस्टम का खेल किसके माध्यम से चलता है यह तो पता नहीं लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे बीच से हरियाली जल्दी खत्म हो जाएगी जानकारी अनुसार आज एक फिर व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल दिखाई पड़ा जिसमें हरे मोहे के पेड़ पर लकड़ कटे आरा चलाते नजर आए जानकारी लेने पर पता चला कि यह खेल दौराई ग्राम सभा के दुलारे प्रभु खेड़ा रोड पर एक बाढ़ ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है, अभी इस ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है यह तो समय तय करेगा लेकिन पूर्व थानाध्यक्ष को जहां लापरवाही के चलते थाने की कुर्सी से हटा दिया गया।

Read More »

उत्तर प्रदेश में ईवी मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए पायलट परियोजना के रूप में लखनऊ चयनित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार, एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) और नीति आयोग द्वारा ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सहयोग से आज होटल मैरियट, लखनऊ में ‘लखनऊ में व्यापक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजना का विकास’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ज़ीरो नेट लक्ष्य प्राप्त करने तथा संपूर्ण राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ को पायलट केस के रूप में चुनने के लिए नीति आयोग और एडीबी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि यूपी अपार संभावना वाला प्रदेश है। प्रदेश में जिस तरह से तेजी से शहरीकरण, सड़क, वायु, रेल कनेक्टिविटी सुविधाओं, औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में प्रदूषणरहित आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट के बिना बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने, क्लीन और ग्रीन सिटी के विकास के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता जताई है। उनकी प्रेरणा से यूपी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के संकल्प को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सस्टनेबल ग्रोथ और ग्रीन मॉबिलिटी को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश को हरा भरा प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहे हैं। व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ हर्बल और ग्रीन पथ विकसित हो रहे हैं।

Read More »

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन 8 जुलाई को

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिह् रावत के आवाहन पर आगामी 8 जुलाई को लखनऊ में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया कि जितने भी कर्मचारी सन 2004 के बाद सरकारी सेवा मे आये हैं। चाहे वे राज्य कर्मचारी हो या केंद्र कर्मचारी उनको पुरानी पेंशन नहीं मिल रही है। अभी उत्तर प्रदेश के कार्मिको द्वारा एक विचार गोष्ठी गोरखपुर जनपद इकाई द्वारा आयोजित की गयी थी। जिसमें केंद्र के कर्मचारियों ने भी शिरकत की थी, उसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी प्रदेश एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने प्रदेश भर के राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मियों से लखनऊ में आयोजित होने वाले सम्मेलन में सहभगिता करने का आवाहन किया है। प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया कि जिन लोगों को नई पेंशन मिल रही है और वे चाहते है कि वे भी पुरानी पेंशन से लाभान्वित हों उनमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई वभाग, स्टाफ नर्स, रेलवे, टेक्निकल एजुकेशन, बेसिक प्राइमरी, माध्यमिक, परिवहन विभाग, मलेरिया विभाग, रोडवेज, आई टी आई, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, जैसे अन्य विभाग विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Read More »

पुलिस द्वारा बैंक/एटीएम/जन सेवा केन्द्र/पोस्ट आफिस में की गई चेकिंग

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन मे जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों/डाकघरों/बैंक के आसपास चेकिंग करते हुये बैंक शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी साझा किया गया । इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच की गयी । बैंक/एटीएम /डाकघर/जनसेवा केन्द्रों के अन्दर/बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी, आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में नगर ऊंचाहार में भी कोतवाल शिव शंकर सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर विभिन्न बैंकों/एटीएम इत्यादि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और बैंक में मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और खाताधारकों भी सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

Read More »

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ थिएटर एवं डांस वर्कशॉप का हुआ समापन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में थिएटर एवं डांस वर्कशॉप के समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व प्रदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा समैयार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पिछले 15 दिनों से चल रही थिएटर एवं डांस वर्कशॉप में कर्मचारियों, आवासीय परिसर की महिलाओं व बच्चों ने थिएटर व डांस के गुरों को सीखा और समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से चार चांद लगा दिए। वर्कशॉप में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया और उसे सफल बनाया। जहां एक ओर नाटक प्रस्तुति के माध्यम से समाज को सोच की एक नई दिशा देने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरी ओर डांस और बच्चों की नन्हीं मुस्कानों ने सभी का मन मोह लिया।

Read More »

पर्चा वितरण कर महंगाई के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा माल रोड स्थित एल आई सी आफिस के पास महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान और पर्चा वितरण किया गया। कहा गया कि आज देश में जिस तरह नफरत और भय का माहौल बना हुआ है। हर तरफ धर्म के नाम पर हिन्सा हो रही है। आम आदमी के लिए जीवनयापन बहुत ही कठिन होता जा रहा है। वही दूसरी तरफ कमर तोड़ महंगाई ने जनता को भुखमरी और कुपोषण के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। ऐसे में हमें आम जन को जागरूक करने की जरुरत है। हम धर्म के नाम पर आपस मे लड़ना बंद करके सरकार से अपने मूल भूत समस्याओं जैसे महंगाई रोको, बेरोजगारी दूर करो,हमे अच्छी और सस्ती शिक्षा दो, आदि की मांग करे इसी विषय को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए हमारा यह कार्यक्रम 3 जुलाई कर्नलगंज इकाई से शुरू हो चुका है और लगातार 31 जुलाई तक अलग अलग इकाइयों में किया जायेगा।

Read More »

अल्पसंख्यक व्यापार महासभा ने मिष्ठान वितरण किया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा द्वारा कानपुर स्थित बड़ा चौराहा पर कानपुर मेट्रो कार्पाेरेशन द्वारा कानपुर शहर को बड़ा चौराहा से चुन्नीगंज का भूमि पूजन कर टनल का कार्य शुरू कर कानपुर शहर को सौगात के रूप में दिये जाने पर शहर वासियों को मिष्ठान का वितरण किया। संजीव सायलस अध्यक्ष कानपुर नगर ने शहरवासियों को बधाई दी। आने वाले समय में मैट्रो कार्य पूर्ण होने पर शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन को बधाई दी। उनके कार्यों को समय पर पूर्ण करने का अनुरोध भी किया तथा कानपुर के व्यापारियों के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन से यह अपील की कि व्यापारियों के लिए कोई ऐसी योजना लायी जाये जिससे उनके व्यापार को प्रगति मिल सके तथा शहर व प्रदेश का विकास कार्य में योगदान मिल सके। कार्यक्रम में संजीव सायलस, काजी शमी उल्लाह, नियाज अहमद, पास्टर संदीप सालोमन, राजेश सिंह, इरफान अहमद मौजूद रहे।

Read More »