Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन 8 जुलाई को

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन 8 जुलाई को

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिह् रावत के आवाहन पर आगामी 8 जुलाई को लखनऊ में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया कि जितने भी कर्मचारी सन 2004 के बाद सरकारी सेवा मे आये हैं। चाहे वे राज्य कर्मचारी हो या केंद्र कर्मचारी उनको पुरानी पेंशन नहीं मिल रही है। अभी उत्तर प्रदेश के कार्मिको द्वारा एक विचार गोष्ठी गोरखपुर जनपद इकाई द्वारा आयोजित की गयी थी। जिसमें केंद्र के कर्मचारियों ने भी शिरकत की थी, उसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी प्रदेश एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने प्रदेश भर के राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मियों से लखनऊ में आयोजित होने वाले सम्मेलन में सहभगिता करने का आवाहन किया है। प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया कि जिन लोगों को नई पेंशन मिल रही है और वे चाहते है कि वे भी पुरानी पेंशन से लाभान्वित हों उनमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई वभाग, स्टाफ नर्स, रेलवे, टेक्निकल एजुकेशन, बेसिक प्राइमरी, माध्यमिक, परिवहन विभाग, मलेरिया विभाग, रोडवेज, आई टी आई, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, जैसे अन्य विभाग विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन में कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, उरई, सीतापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, इटावा, आगरा, अलीगढ़, आजामगढ़, आयोध्या, बहराइच, बस्ती, फरुखाबाद, आदि जिलों के कर्मचारी शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी ने एक वरचुअल बैठक् कर सभी से आवहन् किया है । गोष्ठी में प्रत्यूष द्विवेदी, अजय द्विवेदी, मंत्री अमरनाथ, जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, आराधना, नीरज, वंदना, अतुल कटियार, रेनू, अनुपम, अर्चना मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, श्राष्टि, दुष्यंत, विजय, विकास, शिव कुमार, मनीष श्रीवास्तव, नारायण मिश्रा, परवेज़ आलम, दीप्ति श्रीवास्तव शिरकत करने का आवहन अपने अपने विभाग में किया है।