Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत की बैठक में तैयार हुई गांवों के विकास की कार्ययोजना

क्षेत्र पंचायत की बैठक में तैयार हुई गांवों के विकास की कार्ययोजना

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। पंचायतें अपनी बैठक में बड़ा खाका खींचकर विकास का दंभ भरती हैं, किंतु बजट के अभाव में उनका सारा सपना चूर चूर हो जाता है। सोमवार को ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी सदस्यों ने ढाई करोड़ रुपए के विकास की लंबी फेहरिस्त पास की है।
क्षेत्र पंचायत की मानसून बैठक में ब्लाक प्रमुख सत्यभामा ने शुरुआत करते हुए सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों समेत बीडीसी को संबोधित करते हुए प्रस्तावना प्रस्तुत किया। उसके बाद एक एक सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में जनहित के कार्यों के प्रस्ताव सदन के पटल पर प्रस्तुत किया गयाा। बाद में क्षेत्र पंचायत के सचिव व खंड विकास अधिकारी ने कुल प्रस्तुत हुए प्रस्तावों का ब्योरा संकलित करते हुए ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृत हेतु सदन की अध्यक्ष से अनुरोध किया। अध्यक्ष की अनुमति के बाद उन्होंने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बीडीओ तेजराम वर्मा ने कहा कि आगामी बुधवार से वृक्षारोपण का कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत हरिनारायण सिंह , वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, संजय मौर्य, संजीव कुमार, एपीओ आकांक्षा त्रिपाठी, लिपिक इकबाल अहमद, ग्राम प्रधान धनराज यादव, विक्रम मौर्य, राजू यादव, अरे यार शिव मूर्ति तिवारी, मनीष गौतम, अमर बहादुर, शिव कुमार लोधी, राकेश कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह मौजूद रहे।