Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अल्पसंख्यक व्यापार महासभा ने मिष्ठान वितरण किया

अल्पसंख्यक व्यापार महासभा ने मिष्ठान वितरण किया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा द्वारा कानपुर स्थित बड़ा चौराहा पर कानपुर मेट्रो कार्पाेरेशन द्वारा कानपुर शहर को बड़ा चौराहा से चुन्नीगंज का भूमि पूजन कर टनल का कार्य शुरू कर कानपुर शहर को सौगात के रूप में दिये जाने पर शहर वासियों को मिष्ठान का वितरण किया। संजीव सायलस अध्यक्ष कानपुर नगर ने शहरवासियों को बधाई दी। आने वाले समय में मैट्रो कार्य पूर्ण होने पर शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन को बधाई दी। उनके कार्यों को समय पर पूर्ण करने का अनुरोध भी किया तथा कानपुर के व्यापारियों के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन से यह अपील की कि व्यापारियों के लिए कोई ऐसी योजना लायी जाये जिससे उनके व्यापार को प्रगति मिल सके तथा शहर व प्रदेश का विकास कार्य में योगदान मिल सके। कार्यक्रम में संजीव सायलस, काजी शमी उल्लाह, नियाज अहमद, पास्टर संदीप सालोमन, राजेश सिंह, इरफान अहमद मौजूद रहे।