नई दिल्ली। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने न केवल भारतीय सेना की क्षमताओं को उजागर किया, बल्कि देशवासियों के बीच एकता और साहस का भी प्रतीक बना है। इसी क्रम में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर यह यात्रा निकाली गई।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का नाम इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह ऑपरेशन भारतीय सेना द्वारा किया गया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। इस ऑपरेशन के तहत कई आतंकियों को ढेर किया गया और उनके ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इस सफलता ने भारतीय सेना के जोश और जज्बे को उजागर किया है, जिसके लिए पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है।
‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ ने राजधानी के आसमान में देशभक्ति की नई गूंज भर दी।
विद्यार्थी जीवन में ज़रूरी है ‘ऑब्जर्व, फॉलो एवं सी द बेनिफिट’ का कॉन्सेप्ट : प्रो. राज कुमार मित्तल
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्थायी आयोजन समिति एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘बौद्ध धर्म एवं भारतीय सभ्यता’ विषय पर आयोजित द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, स्थायी आयोजन समिति बीबीएयू के चेयरमैन प्रो. के.एल. महावर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो. आनंद सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. सुषमा त्रिवेदी, बीबीएयू के इतिहास विभाग की प्रो. शूरा दारापुरी तथा कार्यक्रम समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. वी.एम. रवि कुमार उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर विकास से जुड़ी मांगों का पत्र सौंपा
हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नगर के समग्र विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हाथरस नगर में 80 वर्ष पुरानी सीवर लाइन अब जर्जर हो चुकी है, जिसे नगर पालिका क्षेत्र के बढ़े हुए क्षेत्रों के अनुरूप नवीन सीवर लाइन से प्रतिस्थापित किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों — हाथरस-अलीगढ़, हाथरस-मथुरा, हाथरस-आगरा तथा हाथरस-कासगंज मार्ग — पर स्थित विस्तारित क्षेत्रों में भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण की आवश्यकता जताई।
फसलें सूखने से आक्रोशित किसानों ने भाकियू पदाधिकारियों संग माधवगंज फीडर पर की तालाबंदी
फिरोजाबाद। भीषण गर्मी के बीच पानी के अभाव में किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। सोमवार को परेशान किसानों संग भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधोगंज बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए फीडर में ताला जड़ दिया। उन्होंने अधिकारियों पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
सुबह 11 बजे किसान और भाकियू भानु के पदाधिकारी एकजुट होकर माधोगंज बिजली घर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली न मिलने पर फसल सूखने का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं किसान नेताओं ने बिजली घर गेट पर ताला जड़ दिया और फीडर पर तैनात एसएसओ वीर बहादुर को अंदर ही बंद कर दिया। परेशान किसानों का कहना था कि बमुश्किल पूरे दिन में दो से तीन घंटे बिजली मिल पा रही है। वह भी कभी पांच मिनट तो कभी 10 मिनट करके।
राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई बुद्ध जयंती
फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में बुद्ध जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा तथागत बौद्ध के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम ने कहा कि तथागत बौद्ध का मानना था कि हमें अपना दीपक स्वयं बनना चाहिए। उन्होंने कहा था कि किसी भी बात को तब तक ना मानो, जब तक उसे तर्क की कसौटी पर ना कस लो। रमेश चंद्र शाक्य ने कहा कि जीवन की विकट परिस्थितियों से बाहर निकलने में बुद्ध दर्शन का अत्यधिक महत्व है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि तथागत बुद्ध ने न सिर्फ भारतवर्ष को अपितु संपूर्ण विश्व को प्रेम का संदेश देते हुए समरसता का भाव जागृत किया।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग आव गंगा का जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
फिरोजाबाद। सोमवार को अरांव ब्लाक के किसरांव गांव में मंत्री ठा. जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डीएम रमेश रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी संग मौके पर पहुंचे। जहां विधि-विधान से हवन पूजन कर आव गंगा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस नहर के अस्तित्व में आने के बाद इस क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। समय के साथ इस नहर का अस्तित्व समाप्त हो गया था। इससे न सिर्फ यहां की वाटर लेवल उठेगी, बल्कि पशुओं को पानी मिल सकेगा और बेहतर सिंचाई हो सकेगी। भविष्य में यह प्रेरणादायी साबित होगा। यह नदी लोअर गंगा नहर से भी कनेक्ट है। बाढ़ का प्रवाह इसके शुरू होने से रुकेगा। इस क्षेत्र में 300 फीट नीचे पानी जगह चला गया है। नहर में हर समय पानी रहने से जल स्तर ऊपर उठेगा।
चार जून का लगेगा गंगा दशहरा मेला
फिरोजाबाद। श्री महादेव मंदिर हनुमान टीला यमुना घाट सुधार समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के पर्व पर दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन चार व पांच जून को किया जायेगा। मेला यमुना घाट सुधार समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश लल्ला का देखरेख में सम्पन्न होगा। मेले को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मेले का सह संयोजक पार्षद सुभाष चंद्र राठौर, उपाध्यक्ष राहुल राठौर, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा, महामंत्री विवेक मिश्रा, मंत्री रानू भारद्वाज, दुष्यंत यादव, मुख्य व्यवस्थापक सुग्रीव यादव, व्यवस्थापक सुभाष यादव, चरण सेवक हनुमान टीला हरिशंकर तिवारी, मंत्री राजकुमार राठौर, प्रवक्ता मोहन बजरंगी, सचिव रंजीत राठौर को बनाया गया है।
Read More »बुद्ध पूर्णिमा पर लखनऊ जी.पी.ओ. में विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी और कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा आज लखनऊ जी.पी.ओ. में बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर एक विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में “भगवान बुद्ध और बौद्ध विरासत” से संबंधित टिकटों के साथ-साथ अन्य डाक टिकट संग्रह सामग्री को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत फिलेटलिक ब्यूरो, लखनऊ जी.पी.ओ. में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक फिलेटलिक कार्यशाला तथा संवादात्मक सत्र (Interactive session) का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ डाक टिकट संकलनकर्ताओं के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर लखनऊ जी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में भगवान बुद्ध से जुड़ी डाक टिकटों के माध्यम से बौद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उद्यान मंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण
रायबरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड हरचंदपुर, ग्राम सेरी में पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बुद्ध पूर्णिमा मना रहे हैं, जो बौद्ध धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिन भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और निर्वाण के स्मरण के लिए मनाया जाता है।
पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में अमेरिका का हाथ है: ख्वाजा आसिफ
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि पाकिस्तान सक्रिय आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और उसके क्षेत्र में रहने वाले लोग ‘आतंकवादी गतिविधियों’ में लिप्त नहीं हैं, चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में।
बीबीसी के साथ यह साक्षात्कार भारत-पाक सैन्य तनाव के कुछ घंटों बाद हुआ, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में हुआ था, जिसमें 26 लोग, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, मारे गए थे। इन हत्याओँ की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि ने ली थी। एक प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जिसे भारत ने पाकिस्तान की धरती से संचालित होने और डीप स्टेट के समर्थन के बारे में कहा है।