Monday, May 20, 2024
Breaking News

पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव में हुआ महाभिषेक

2016-12-26-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। 1008 श्री पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव के मौके पर श्री पंचकल्याणक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बडे मंदिर में बडी संख्या में महिला और पुरूषों ने एकत्रित होकर भजन, पूजन में शामिल हुए और महाभिषेक भी किया। आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी राकेश भईयाजी के सानिध्य में मूल नायक महामस्तकाभिषेक के लिए बोलियां लगाई गयी थी। समाज के दर्जनो लोगों ने महामस्तकाभिषेक करने के लिए बोलियां लगाई। हलवाई खाना स्थित जैन मंदिर में श्री पाश्र्वनाथ जन्म जयंती के मौके पर श्री राकेश भईया जी ने भजन, पूजन पाठ के साथ महाभिषेक के उपरांत महा शांतिधारा, इन्द्र माणना, नित्य नियम पूजन, श्री पंच कल्याणक महामंडल विधान के उपरांत सामूहिक आरती में भी महिला और पुरूषों ने सामूहिक रूप से पूजन किया। श्री राकेश भईया जी ने कहा कि शांतिधारा करने और देखने मात्र से ही तमाम कष्ट दूर हो जाते है और जो कष्ट आने वाले होते है वह कमजोर हो जाते है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से नित्य नियम पूजन करने के साथ-साथ आचार्याे द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया।

Read More »

शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करे

2016-12-26-09-ravijansaamnaलक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगों को कर रही जागरूक
लोगों को सामाजिक कुरूतियो से बचने की दी सलाह
मेवात, पंकज कुमार। लक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के लिए एक अभियान के तहत भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की हरियाणा टीम ने जिला मेवात के गांव पुनाना में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया। रविवार को लक्ष्य के एनसीआर प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व उदेश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया की लक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है । लक्ष्य के कमांडर दौलत राम बौद्ध ने लोगों को सामाजिक कुरूतियो से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण सामाजिक कुरुतियां है। कैडर कैम्प के मुख्य व्यक्ता मिलाप सिंह ने लोगो से अपने अधिकारों के लिए लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति में शामिल होने और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाहन किया।

Read More »

असेण्ट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

घाटमपुर कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित असेण्ट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव द्वारा किया गया। इस मौके इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय बैण्ड व सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार की सराहना की। मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, व प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी द्वारा फूलमाला व पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नृपेन्द्र सचान द्वारा किया गया। कार्यक्रम पी0टी0आई0 भूपेन्द्र सचान, संगीत व कला शिक्षक नवीन प्रजापति, स्मार्ट क्लास इंचार्ज मनीष बघेल की देख रेख में सम्मान हुआ।

Read More »

जेडीयूू का संखवार सम्मलेन सम्पन्न

2016-12-26-08-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर में जनता दल युनाइटेड के तत्वाधान में संखवार समाज का विशाल सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जनता दल युनाइटेड के घाटमपुर विधानसभा प्रभारी रामसजीवन संखवार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बिहार जनता दल यूनाईटेड से राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर जनता उ0प्र0 में शराबबन्दी व सुशासन चाहती है तो प्रदेश में जेडीयू की सरकार बनाते में अपना सहयोग प्रदान करें। यहाॅं भी बिहार की तरह भय भ्रष्टाचार व नशामुक्त एवं विकासयुक्त प्रदेश का निर्माण करेंगे। आयोजक रामसजीवन संखवार ने संखवार समाज को एकजुट होकर जनता दल यूनाइटेड से जुड़ने की अपील की और संखवार समाज का आवाहान करते हुए सम्मान के लिए एकजुट होने की अपील की। रूढिवादिता और पुरानी विचार को त्याग कर शासन में सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन रामशंकर अम्बेडकर एवं अध्यक्षता रामबालक संखवार द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह, एवं रामकृष्ण गौतम देशराज संखवार सर्जन संखवार मोतीलाल जीतेन्द्र साकेत आदि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।

Read More »

दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी

जोगवनी, नीलांचल समेत चार ट्रेनें हुईं प्रभावित
गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही थी मालगाड़ी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार दोपहर गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी बनकट के पास दो हिस्सों में बंट गई। जिसके चलते डाउन लाइन एक घंटे तक बंद रही। जिसके चलते चार एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहीं। गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही एमटी बॉक्स मालगाड़ी दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बनकट क्रॉसिंग पर दो हिस्सों में बंट गई। चालक मालगाड़ी को आगे लेकर चला गया। गार्ड ने चालक को वॉकी टॉकी के माध्यम से मालगाड़ी को दो हिस्सों में बंट जाने की सूचना दी। वहीं गार्ड ने टूंडला नियंत्रण कक्ष को भी मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में तकनीकि टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पीछे आ रहीं ट्रेनों को वहीं रोकने के निर्देश दिए गए। सूचना पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। चालक द्वारा मालगाड़ी को वापस बैक में लाया गया। जहां तकनीकि टीम द्वारा मालगाड़ी से अलग हुए हिस्से को जोड़ा गया। तब जाकर मालगाड़ी को एक बजकर 20 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान डाउन लाइन करीब एक घंटे तक बाधित रही। इस दौरान डाउन लाइन की जोगवनी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस और कालका एक्सप्रेस प्रभावित रहीं।

Read More »

ट्रक से टकराने पर बाइक सवार शिक्षक ने पीटा

ट्रक के शीशे तोड़े, लगा रहा जाम, परेशान रहे यात्री
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार शाम नशे में धुत बाइक सवार शिक्षक ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं नशे में चूर शिक्षक ने ट्रक के शीशे तक तोड़ दिए। पुलिस आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान करीब आधा घंटे तक एटा रोड पर जाम लगा रहा। शाम को आगरा की ओर से एक ट्रक संख्या एमपी 06 एचसी 1467 एटा की ओर जा रहा था। ट्रक को कौशल पुत्र नेपाल सिंह निवासी बावरपुर थाना सकरौली एटा चला रहा था। तभी पीछे से आ रहे शिक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई। शोर होने पर चालक ने ट्रक रोक लिया। गुस्साए शिक्षक ने बाइक को ट्रक के आगे खड़ा कर दिया और चालक की बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दिया। शिक्षक का इतने से भी जी नहीं भरा तो ट्रक का शीशा तोड़ दिया। घटना को कैमरे में कैद कर रहे युवक के साथ भी अभद्रता कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक का फोटो खींचने का प्रयास किया तो उसने अपना चेहरा छिपा लिया। बाद में पुलिस शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई। जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जलेसर का रहने वाला है और नारखी के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। अभी पांच महीने का वेतन एक साथ मिला था। दोस्तों की गुजारिश पर वह टूंडला पार्टी करने आए थे। वहीं घटना को लेकर एटा रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम के हालात बने रहे। जिसमें वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे सीओ प्रेमप्रकाश यादव ने सड़क पर खड़े ट्रक को साइड से खड़ा कर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा कराकर शिक्षक को छोड़ दिया।

Read More »

दिन दहाड़े युवती से लैपटॉप छींनकर भागे बाइक सवार बदमाश

बैंक ऑफ इंडिया के सामने बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
अवागढ़ से नोएडा अपनी बहन के पास जा रही थी युवती
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सुभाष चैराहा पर बस का इंतजार कर रही युवती से दो बाइक सवार बदमाश लेपटॉप का बैग ले उड़े। युवती के शोर मचाने तक बदमाश फीरोजाबाद रोड की ओर भाग गए। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। मूल रूप से सेक्टर 12/22 नोएडा निवासी सीमा पुत्री जलालुद्दीन अवागढ़ के गांव बरई किसी रिश्तेदारी में आई थी। सोमवार वह वापस नोएडा जाने के लिए अवागढ़ से टूंडला किसी प्राइवेट वाहन से आ गई। यहां सुभाष चैराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने खड़े होकर वह रोडवेज का इंतजार कर रही थी। युवती के मुताबिक तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और चलते में उसके कंधे पर टंगे लैपटॉप के बैग को छींनकर भाग गए। युवती ने आरोपियों को पकडऩे के लिए पीछा करते हुए शोर मचाया लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश काफी आगे निकल चुके थे। युवती ने सुभाष चैराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए सभी थानों में सूचना कर दी। बावजूद इसके बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। युवती का कहना था कि जिस जगह वह बस का इंतजार कर रही थी। वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। इसके बावजूद बदमाश उसका लैपटॉप छींनकर भाग गए।

Read More »

छात्र छात्राओं ने दिया भ्रूण हत्या रोकने का संदेश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जन सहयोग संगठन द्वारा कई स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ सी एल जैन कालेज से मुख्य अतिथि बालकिशन गुप्त द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर किया गया। रैली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सिरसागंज विधायक हरिओम यादव मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चे हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। बच्चे बेटी बचाओ बेटी बढाओं, भ्रूण हत्या रोको आदि नारे लगा रहे थे। रैली के माध्यम से बच्चों को लोगों केा जागरूक किया। रैली में नवाब सिंह महाविधालय, श्यामा देवी इण्टर कालेज, कल्पना शिक्षा निकेतन आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर आयोजक श्रीमती आरती शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल यादव, महेन्द्र प्रताप, शिवम यादव, अरूण कुमार, मुनेन्द्र कुमार, सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

लिंग परीक्षण करने वाले भाजपा नेता के नर्सिग होम पर छापा

जनपद में सक्रिय है लिंग परीक्षण कराने वाले दलाल
लाखों खर्च के बाद भी नतीजा शून्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लिंग परीक्षण करने पर रोक लगाने के लिये जहां एक ओर सरकार लाखों रूपया प्रचार प्रसार में खर्च कर रही है तो वही लिंग परीक्षण करने वाले दलाल जनपद में स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते सक्रिय है। इस प्रकार का खेल जनपद में अनेकों स्थान पर चल रहा है। शनिवार को राजस्थान की टीम ने फीरोजाबाद के एक नर्सिग होम में स्टिंग ऑपरेशन कर लिंग परीक्षण के खेल का पर्दाफाश किया है। टीम नर्सिग होम से मशीन के साथ जांच करने वाले को भी साथ ले गई। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत सवाई माधोपुर में अनन्त मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले दलाल मुकेश शर्मा से संपर्क किया। गर्भवती महिला को लेकर ये दलाल फीरोजाबाद में भाजपा नेता डॉ. मुकेश वर्मा के वर्मा मैटरनिटी व नर्सिंग होम में शनिवार रात आया। टीम भी इनके साथ थी। टीम के अनुसार, यहां तैनात चिकित्सक शिवशंकर ने सोनोग्राफी मशीन से लिंग की जांच की। कोख में लड़की बताई। गर्भपात के लिए तय पैकेज के तहत रुपये देते ही टीम ने इन्हें पकड़ लिया। मशीन और जांच करने वाले शिवशंकर को लेकर टीम रात में लौट गई। इस कार्रवाई से शहर के नर्सिग होम में खलबली मच गई। कानूनी रूप से प्रतिबंधित लिंग परीक्षण और गर्भपात का खेल जिले में खूब चल रहा है। स्थानीय स्तर पर इसके लिए नर्सिग होम मुखबिरी के डर से इन्कार कर देते हैं। धंधे के लिए पड़ोसी राज्यों में दलाल बना लिए हैं। ये दलाल उन्हीं केसों को लाते हैं, जो जांच के दौरान लड़की होने पर गर्भपात कराने की कहते हैं। परीक्षण से लेकर गर्भपात का पैकेज करीब 50 हजार रुपये का होता है।

Read More »

एसपी ने फरियादी प्रधानों को धक्के देकर निकाला आफिस से

थाना प्रभारी की शिकायत करने एसपी कार्यालय गये थे प्रधान
एसपी आफिस के सामने गुस्साये प्रधानों ने शुरू किया धरना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसरान पुलिस की शिकायत करने आये क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान के आफिस के सामने धरने पर बैठ गये है। उनकी शिकायत जसराना पुलिस के साथ-साथ एसपी से भी की है। प्रधानों का आरोप है कि जव वह जसराना इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर एसपी से मिले तो उन्हे संतोषजनक जवाब देने के वजाय एसपी ने उन्हे धक्के मारकर आफिस से वाहर निकाल दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी जसराना द्वारा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों पर मिनी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी। जव इसकी जानकारी ग्राम प्रधानों को हुई तो वह एकत्रित होकर थाना प्रभारी की शिकायत करने सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी की शिकायत की। आरोप है कि इंस्पेक्टर की शिकायत सुनते ही पुलिस अधीक्षक आग बवूला हो गये। पहले तो उन्होंने ग्राम प्रधानों से बदसलूकी की और फिर सभी ग्राम प्रधानों को धक्के मारकर वाहर निकलवा दिया। पुलिस अधीक्षक के इस व्यवहार से क्षुब्ध ग्राम प्रधान एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि इंस्पेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। दोनों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।

Read More »