Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लिंग परीक्षण करने वाले भाजपा नेता के नर्सिग होम पर छापा

लिंग परीक्षण करने वाले भाजपा नेता के नर्सिग होम पर छापा

जनपद में सक्रिय है लिंग परीक्षण कराने वाले दलाल
लाखों खर्च के बाद भी नतीजा शून्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लिंग परीक्षण करने पर रोक लगाने के लिये जहां एक ओर सरकार लाखों रूपया प्रचार प्रसार में खर्च कर रही है तो वही लिंग परीक्षण करने वाले दलाल जनपद में स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते सक्रिय है। इस प्रकार का खेल जनपद में अनेकों स्थान पर चल रहा है। शनिवार को राजस्थान की टीम ने फीरोजाबाद के एक नर्सिग होम में स्टिंग ऑपरेशन कर लिंग परीक्षण के खेल का पर्दाफाश किया है। टीम नर्सिग होम से मशीन के साथ जांच करने वाले को भी साथ ले गई। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत सवाई माधोपुर में अनन्त मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले दलाल मुकेश शर्मा से संपर्क किया। गर्भवती महिला को लेकर ये दलाल फीरोजाबाद में भाजपा नेता डॉ. मुकेश वर्मा के वर्मा मैटरनिटी व नर्सिंग होम में शनिवार रात आया। टीम भी इनके साथ थी। टीम के अनुसार, यहां तैनात चिकित्सक शिवशंकर ने सोनोग्राफी मशीन से लिंग की जांच की। कोख में लड़की बताई। गर्भपात के लिए तय पैकेज के तहत रुपये देते ही टीम ने इन्हें पकड़ लिया। मशीन और जांच करने वाले शिवशंकर को लेकर टीम रात में लौट गई। इस कार्रवाई से शहर के नर्सिग होम में खलबली मच गई। कानूनी रूप से प्रतिबंधित लिंग परीक्षण और गर्भपात का खेल जिले में खूब चल रहा है। स्थानीय स्तर पर इसके लिए नर्सिग होम मुखबिरी के डर से इन्कार कर देते हैं। धंधे के लिए पड़ोसी राज्यों में दलाल बना लिए हैं। ये दलाल उन्हीं केसों को लाते हैं, जो जांच के दौरान लड़की होने पर गर्भपात कराने की कहते हैं। परीक्षण से लेकर गर्भपात का पैकेज करीब 50 हजार रुपये का होता है।
इस सम्बंध में वर्मा नर्सिंग होम संचालक भाजपा नेता डॉ.मुकेश वर्मा ने राजस्थान की टीम की छापामार कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। वह पिछली बार बसपा के टिकट पर विस चुनाव लड़ चुके हैं। एक महीने पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हमारे नर्सिंग होम में कोई मशीन नहीं है। शनिवार को नर्सिंग होम पर क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। नर्सिंग होम से किसी के पकड़े जाने की भी खबर नहीं है। वही इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पुष्कर आनन्द से बात करने का प्रयास किया तो सम्पर्क नही हो सका।