Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने फरियादी प्रधानों को धक्के देकर निकाला आफिस से

एसपी ने फरियादी प्रधानों को धक्के देकर निकाला आफिस से

थाना प्रभारी की शिकायत करने एसपी कार्यालय गये थे प्रधान
एसपी आफिस के सामने गुस्साये प्रधानों ने शुरू किया धरना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसरान पुलिस की शिकायत करने आये क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान के आफिस के सामने धरने पर बैठ गये है। उनकी शिकायत जसराना पुलिस के साथ-साथ एसपी से भी की है। प्रधानों का आरोप है कि जव वह जसराना इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर एसपी से मिले तो उन्हे संतोषजनक जवाब देने के वजाय एसपी ने उन्हे धक्के मारकर आफिस से वाहर निकाल दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी जसराना द्वारा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों पर मिनी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी। जव इसकी जानकारी ग्राम प्रधानों को हुई तो वह एकत्रित होकर थाना प्रभारी की शिकायत करने सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी की शिकायत की। आरोप है कि इंस्पेक्टर की शिकायत सुनते ही पुलिस अधीक्षक आग बवूला हो गये। पहले तो उन्होंने ग्राम प्रधानों से बदसलूकी की और फिर सभी ग्राम प्रधानों को धक्के मारकर वाहर निकलवा दिया। पुलिस अधीक्षक के इस व्यवहार से क्षुब्ध ग्राम प्रधान एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि इंस्पेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। दोनों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।