Monday, May 20, 2024
Breaking News

अनुसूचित जाति में शामिल करना मात्र एक दिखावा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निषाद संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष महीपाल सिंह निषाद ने सपा सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के आदेश को दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सपा सरकार वोटरों को लुभाने के लिए ऐसे आदेश पारित करती है। पूर्व में निषाद, लोधी, कस्यप समाज को विमुक्त जाति का लाभ मिलता था। सपा सरकार ने 10 अक्टूबर 2013 में उसे भी बंद करा दिया था। चुनाव आते ही सपा सरकार को फिर निषाद समाज याद आने लगा है। इस बार निषाद समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।

Read More »

पालिका प्रशासन पर गलत तरीके से टेंडर निकालने का आरोप

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सपा नगर अध्यक्ष व सभासद ललित जैन ने पालिका प्रशासन पर गलत तरीके से नाला निर्माण को टेंडर निकाले जाने का आरोप लगाया है। सभासद का आरोप है कि जिस नाले को बनवाने के लिए पालिका प्रशासन ने नौ करोड रूपए के टेंडर निकाले हैं। वह नाला सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। जिसे बनवाने से पहले पालिका प्रशासन को एनओसी लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पालिका प्रशासन ने एनओसी लिए बिना ही टेंडर निकाल दिया। किसी भी विकास कार्य से पूर्व बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया जाता है। उसके बाद ही टेंडर निकाले जाने की प्रक्रिया की जाती है। चेयरमैन द्वारा मनमानी करते हुए बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुए करोडों रूपए के टेंडर निकाल दिए गए। सभासद ने मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल 141 विकास कार्यो की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Read More »

सपा सरकार ने रखा गरीब और जरूरत मंद लोगों का ख्याल

पिछडी जाति को अनुसूचित में शामिल किए जाने पर बांटी गई मिठाई
एटा रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया। वहीं शीघ्र प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की गई। एटा रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने कहा कि सपा सरकार ने हर गरीब और जरूरत मंद लोगों का ख्याल रखा है। एससी का दर्जा मिलने के बाद 17 जातियों इनमें गडरिया, निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, प्रजापति, धोबी, धीमर, धीमुक समेत अन्य शामिल हैं। इन जातियों के लोग जैसे तैसे परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। एससी की श्रेणी में आने के बाद इन जातियों के बच्चे सरकारी नौकरी के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अवनीन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ओबीसी में आने वाले कई जातियों को एससी में शामिल करने के निर्देश दिए थे। जिसमें केन्द्र सरकार के ढिलमुल रवैये के कारण कुछ ही लोगों को उसका लाभ मिल सका था। इस दौरान मिष्ठान वितरित कर शीघ्र ही प्रमाण पत्र वितरित कराए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयवीर वर्मा व संचालन डा. राजू यादव ने किया। इस मौके पर कमल सिंह दिवाकर, रामदास प्रजापति, उदयवीर सिंह निषाद, रामवीर प्रजापति, अमर सिंह निषाद, सोबरन सिंह वर्मा, शिशुपाल निषाद, हरी सिंह धनगर, विनोद यादव, जवाहर सिंह, मुन्नेश धनगर, सियाराम धनगर, सत्येन्द्र, मुकेश वर्मा, शिवनरेश वर्मा, महेश धनगर आदि मौजूद रहे।

Read More »

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंगः डीटीएम

एनसीआर काॅलेज में हुईं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं
विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कृत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को नाॅर्दन रेलवे इंटर काॅलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर आगे बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। काॅलेज के 134वें वार्षिक खेलकूद दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे डाॅ. शिवम् शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए डीटीएम ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है, उतना महत्व खेलों का भी है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सभी विद्यालयों में खेलकूद होने चाहिए। इस दौरान सैक रेस, स्पून रेस, क्रोकोडाइल रेस और थ्री लेग रेस में प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इससे पूर्व काॅलेज के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई। मार्च पास्ट के आगे बैंड मधुर ध्वनि बिखरेते हुए चल रहे थे। मार्च पास्ट में अशोका हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, शिवाजी हाउस तृतीय और पटेल हाउस चैथे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या संगीता यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीसी नैयर, शीतल शाक्य, येल्लैया संगेम, एनके शर्मा, टीसी झा आदि मौजूद रहे।

Read More »

सूचना न देने पर ईओ टूंडला पर लगा जुर्माना

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सूचना का अधिकार के तहत सूचनाएं उपलब्ध न कराना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भारी पड़ गया। सूचना आयोग ने उन पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। नगर के शिवपुरी काॅलोनी निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता रनवीर सिंह ठैनुआं ने अधिशासी अधिकारी एके सिंह चैहान से कई बिंदुओं पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। तय समय के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। सूचना न मिलने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने आयोग में अपील कर दी। जिसमें सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त गजेन्द्र यादव ने ईओ पर जुर्माना लगाया।

Read More »

नारकीय जीवन जीने को विवश नगला लल्लू के वाशिंदे

टूंडला, जन सामना संवाददाता। प्रदेश में विकास की गंगा बहाने वाली सपा सरकार में लोगों के निकलने तक को जगह नहीं है। ग्रामीण नारकीय जीवन यापन करने को विवश हैं। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लाइनपार क्षेत्र का गांव नगला लल्लू आज भी विकास कार्यो के लिए तरस रहा है। गांव में निकलने तक को सडक नहीं है। गंदे पानी की निकासी के इंतजाम न होने के कारण गांव की सडकों पर जलभराव की स्थिति है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर काम काज करने वाले लोगों को भी गंदे पानी से होकर निकलने को विवश होना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलभराव होने की शिकायत तहसील दिवस में भी की गई। इसके अलावा मुख्यालय पर भी ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। बावजूद इसके अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। चुनाव से पूर्व प्रत्याशी विकास कराने की बात कहते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई पूछने नहीं आता। सपा सरकार द्वारा प्रदेश में करोडों रूपयों से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। फिर भी सरकार की इनायत गांव की ओर नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव का विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।

Read More »

किड्स कार्नर सीनियर सैकेडरी स्कूल में क्रिसमस डे पर हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

2016-12-23-05-ravijansaamnaनन्हें-मुन्ने बच्चे बने सैंटा क्लौज
क्राइस्ट द किंग में धूमधाम से मना ईसामसीह का जन्मदिन
बच्चों ने ईशु के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को किड्स कार्नर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस डे से पूर्व सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों ने क्रिसमस डे पर बच्चे सैंट क्लोज के परिधान में रंग गये। वहीं बुधवार को नगर के क्राइस्ट द किंग स्कूल में ईसामसीह का जन्मदिन बडी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा ईशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किड्स कार्नर के डायरेक्टर मंयक भटनागर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया। वहीं क्राइस्ट द किंग प्रधानाचार्य ने वफादर एंड्रयू कोरिया ने ईसामसीह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी को क्रिशमश की बधाई देते हुए कहा कि ईसामसीह शांति और प्रेम के जन्मदाता थे। क्रिशमश को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ईसामसीह ने लोगों को एकता और भाईचारे का पाठ पढाया। लोगों के बीच मन मुटाव और द्वेष भावना को दूर करने के लिए ही ईसामसीह की प्रार्थना और पूजा की जाती है। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें ईशु के जन्म से लेकर उनके जीवन की तमाम कथाओं का मंचन किया गया। बच्चों की प्रस्तुति को शिक्षकों और अभिभावकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ईशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में गुरूवार से शीत कालीन अवकाश हो रहे हैं। जिसके चलते क्रिशमश से पहले ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों के अलावा विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

सैल्स टैक्स टीम ने सर्राफा करोबारियों के यहां मारा छापा

सर्राफा करोबारियों में मचा हडकम्प, अभिलेख सीज लाखों की हेराफेरी की आशंका, जांच जारी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सैल टैक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर के दो सर्राफा कारोबारियों के यहां छापेमार कार्यवाही की। जिससे जनपद के अन्य सर्राफा करोबारियों में हडकम्प मचा हुआ है। टीम काफी देर तक जांच पडताल करने के बाद अभिलेख सीज करने के साथ अपने साथ ले गयी। टीम के अनुसार दोनों सर्राफा कारोबारियों के अभिलेखों में लाखों रूपये की हेराफेरी होने की सम्भावना है। सैल्स टैक्स विभाग की जांच टीम के डिप्टी कमिश्नर उदय नारायन सिंह ने अपनी 5 सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार को सदर बाजार स्थित पाराशर ज्वैलर्स के यहां पंहुची। टीम के पहुंचते ही ज्वैलर्स स्वामी में हडकम्प मच गया। टीम ने तत्काल जांच पडताल करते हुये सम्बंधित अभिलेखों की जांच पडताल की और जो अभिलेख जरूरत के समझे उन्हे अपने साथ जांच के लिये ले गयी। अचानक हुई इस कार्यवाही से शहर के अन्य सर्राफा कारोबारियों में हडकम्प मच गया। कुछ सर्राफा कारोबारी दुकाने बंद कर भाग गये। टीम ने नगर के सी बी ज्र्वलर्स के यहां भी छापेमार कार्यवाही की और यहां पर भी रिकार्ड खंगाले है। टीम कुछ रिकार्ड को भी अपने साथ ले गयी है। इस सम्बंध में टीम के डिप्टी कमिश्नर उदय नारायन सिंह ने बताया कि दोनों ज्वैलर्सों के रिकार्ड सीज कर जब्त कर लिये गये है अभिलेखों में लाखों रूपये की हेराफेरी होने की सम्भावना है जांच की जा रही है जांच के बाद भी जो परिणाम सामने आयेंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जनपद न्यायधीश व डीएम ने किया जेल का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राजेशप्रकाश व जनपद न्यायाधीश पी.के. सिंह एवं एसपी आरए अमर सिंहा ने सयुक्त रूप से शुक्रबार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार की 15 बैरिंग के 1690 विचाराधीन बन्दियों के स्वास्थ्य, अपराध, रिहायी, पैरवी यदि सरकारी अधिवक्ता की आवश्कता हो सहित विभिन्न समस्याओं को जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंन जिला कारागार के रसोई, कैण्टीन, बैरिगों व शौचालयों की साफ सफाई आदि को जाॅचा और रसोई घर में बन रहीं रोटी, सब्जी, डाल को जिलाधिकारी जनपद न्यायाधीश, एसपी आरए ने खाकर देखा जो स्वादिष्ट था। उन्होंने बैरिंगों में जाकर बंदीयों के सामान व थैलों को खुलवाकर जाॅचा जिसमें काई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई, अधिकतर थैलों में साक्षर होने की सामिग्री काॅपी, पैंसिल, किताब आदि पाया गया। उन्होंने बंदियों से उनके अपराध व सजा एवं रिहाई के बारे में पूछा तो मुकद्दमा अपराध संख्या 726/2014 धारा 4/225 आयुद्ध अधिनियम थाना दक्षिण के अभियुक्त बूवल उर्फ गुण्डा व मुकद्दमा अपराध संख्या 423/16, 424/16 धारा 380, 4/225 आयुद्ध अधिनियम के अभियुक्त अली हुसैन एवं धारा 379/411 के अभियुक्त पवन कुमार तथा धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के अभियुक्त देवेन्द्र ने अपना जुर्म इकबाल करने की प्रार्थना की जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह इन अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित न्यायालय में भिजवायें । इसी प्रकार धारा 323, 324, 308 थाना लाइन पार के अभियुक्त रमाशंकर ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। उनके इलाज की उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कारागार के चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह इनका ठीक से इलाज करें। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही नए चिकित्सकों की तैनाती करने का भरोसा दिया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम प्रमोद कुमार गंगवार, जेल अधीक्षक एम.ए खान, जिला प्रावेशन अधिकारी अजयपाल सिंह, अधिवक्ता जेल लियाकत अली सहित जेल प्रशासन उपस्थित रहा।

Read More »

नोटबंदी का फैसला देशहित में -सुभाष बराला

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी एक अच्छी मुहिम है इससे आतंकबाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। प्रधानमंत्री के इस फैसले से केबल वे ही लोग परेशान है जिनके पास काला धन है। बाकी जनता तो देशहित में प्रधानमंत्री के साथ है। उक्त विचार भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुये कहे। प्रदेश अध्यक्ष फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। उन्होेंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दो वर्ष में देश का चहुमुखी विकास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भी फैसले लिये है वजह जनता के हित में लिये है। इसलिये जनता उनके साथ है। नोटबंदी का फैसला भी देशहित में लिया गया है इसलिये जनता खुश है दुखी तो वह लोग है जिनके पास काला धन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आव्हान भी किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, प्रो0 एस पी सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष वी एल वर्मा, नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के साथ बहुत से भाजपाई मौजूद थे।

Read More »