Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किड्स कार्नर सीनियर सैकेडरी स्कूल में क्रिसमस डे पर हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

किड्स कार्नर सीनियर सैकेडरी स्कूल में क्रिसमस डे पर हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

2016-12-23-05-ravijansaamnaनन्हें-मुन्ने बच्चे बने सैंटा क्लौज
क्राइस्ट द किंग में धूमधाम से मना ईसामसीह का जन्मदिन
बच्चों ने ईशु के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को किड्स कार्नर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस डे से पूर्व सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों ने क्रिसमस डे पर बच्चे सैंट क्लोज के परिधान में रंग गये। वहीं बुधवार को नगर के क्राइस्ट द किंग स्कूल में ईसामसीह का जन्मदिन बडी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा ईशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किड्स कार्नर के डायरेक्टर मंयक भटनागर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया। वहीं क्राइस्ट द किंग प्रधानाचार्य ने वफादर एंड्रयू कोरिया ने ईसामसीह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी को क्रिशमश की बधाई देते हुए कहा कि ईसामसीह शांति और प्रेम के जन्मदाता थे। क्रिशमश को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ईसामसीह ने लोगों को एकता और भाईचारे का पाठ पढाया। लोगों के बीच मन मुटाव और द्वेष भावना को दूर करने के लिए ही ईसामसीह की प्रार्थना और पूजा की जाती है। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें ईशु के जन्म से लेकर उनके जीवन की तमाम कथाओं का मंचन किया गया। बच्चों की प्रस्तुति को शिक्षकों और अभिभावकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ईशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में गुरूवार से शीत कालीन अवकाश हो रहे हैं। जिसके चलते क्रिशमश से पहले ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों के अलावा विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।