Thursday, May 9, 2024
Breaking News

गुरू गोविन्द सिंह की जागृति यात्रा के स्वागत को उमड़ी भीड़

2016-12-14-05-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। गुरू गोविन्द सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर बिहार के पटना साहिब से शुरू हुई जागृति यात्रा कल शाम हाथरस पहुंची और जागृति यात्रा जैसे ही अलीगढ़ रोड स्थित गुरूद्वारे पहंुची वैसे ही गुरूद्वारा के प्रधान व प्रमुख समाजसेवी तजवन्त कालरा, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, सपा के शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा (बंटी भैया), समाजसेवी नवीन अरोरा के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के बीच जागृति यात्रा में साथ आये संगत के प्रमुख लोगों का माल्यार्पण व शाॅल उढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया। विशाल जागृति यात्रा के रथनुमा भव्य बस में गुरू गोविन्द सिंह के हस्तलिखित गुरू ग्रंथ साहिब, गुरूजी के शस्त्र, चोला, तोप के दर्शनों के लिये लोगों का तांता लग गया। बस के चारों ओर संगत के लोग जयघोष करते हुये साथ चल रहे थे। महिलाओं का जत्था साथ में संकीर्तन करते हुये चल रहा था। बागला जिला अस्पताल के सामने पालिका बाजार स्थित यू लाइक इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक नवीन अरोरा के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर व बासुदेव माहौर, मनोनीत सभासद प्रशान्त शर्मा, प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चैहान आदि द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और लोगों को जलपान कराया गया।

Read More »

मेधावियों की लिस्ट से ‘टाॅपर’ का नाम गायब

2016-12-14-1-1-ssp-ashwini⇒प्रेम बालिका इण्टर काॅलेज नौबस्ता में मेधावी छात्रा से हुई पक्षपात
⇒मेधावियों की लिस्ट से अपना नाम न देख छात्रा हुई मायूस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिन टाॅपर्स पर स्कूल-काॅलेज वाले नाज़ करते है। काॅलेज फख्र से अपना विद्यार्थी बताकर समाज में नजीर पेश करते हैं। ऐसे में नौबस्ता के प्रेम बालिका इंटर काॅलेज में टाॅपर खुद पक्षपात की शिकार हुई है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ? ये काॅलेज प्रशासन ही जानता है। छात्रा काॅलेज की टाॅपर है लेकिन काॅलेज की मेधावी छात्राओं की सूची से छात्रा का नाम व फोटो गायब है।
वरूण विहार बर्रा आठ निवासी श्याम सिंह की बेटी अश्विनी सिंह ने प्रेम बालिका इंटर कालेज में वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में 447 अंक के साथ टाॅप किया है। बुधवार को अश्विनी किसी कार्यवश काॅलेज गई थी जहां काॅलेज की दीवाल पर लगे फ्लेक्स बैनर पर बारहवीं के मेधावियों की फोटो सहित टाॅपर का विवरण अंकित है। बैनर देख छात्रा अश्विनी चकित रह गई। छात्रा ने देखा कि उसका नाम मेधावियों की सूची में नहीं है। यह देख छात्रा मायूस हो गई और चिंताजनक भाव में घर पहुंच अपने परिजन को अवगत कराया।

Read More »

चोरी का खुलासा 2 गिरफ्तार

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा के आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास स्थित जनरल स्टोर की दुकान से गत दिनों हुई चोरी की घटना का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और माल भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतई निवासी नेकपाल सिंह की आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास जनरल स्टोर की दुकान है जिसमें अज्ञात चोर गत 3 दिसम्बर की रात कूमल लगाकर 15 हजार रूपये व हजारों की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
उक्त घटना का आज कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त घटना को 2 युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में डब्बू पुत्र रिजात निवासी मौहल्ला पोखरवाला व मोनू उर्फ मनीष पुत्र हेतराम निवासी आगरा रोड मंदिर वाली गली को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी का माल व एक हथौडी व कुदाल भी बरामद की है। उक्त पुलिस टीम में एसआई के.पी. सिंह, अवधेश कुमार, एचसीपी रामशरण यादव, सिपाही प्रेम सिंह, कोमल सिंह शामिल थे।

Read More »

नशीली चाय पिलाकर ई रिक्शा लूटा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा एटा में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले विकलांग चालक को अज्ञात बदमाश नशीली चाय पिलाकर रिक्शा लूट ले गये और उसे बेहोशी की हालत में जीटी रोड के पास डाल गये वहीं पुलिस ने उक्त रिक्शा सहित 2 रिक्शा लावारिस हालत में बरामद किये हैं। बताया जाता है जनपद एटा के गांव शिव सिंह पुर निवासी विकलांग विजय पुत्र वीर सहाय ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और कल उसे 2 यात्री मिले जिन्होंने उसका रिक्शा भाडे पर लिया तथा उसे रास्ते में नशीली चाय पिला दी जिससे वह बेहोश हो गया और बदमाश उसे कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड गांव बमनहार के पास बेहोशी की हालत में डाल गये तथा आज सुबह ग्रामीणों ने चालक को पडा देखा तो पुलिस को सूचना दी और अस्पताल भिजवाया जहां पर उसके परिजन भी आ गये थे।
कोतवाली पुलिस ने लूटे गये रिक्शे की तलाश की तो पुलिस को लाला का नगला के पास से 2 ई रिक्शा लावारिस हालत में मिले हैं जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। उक्त रिक्शा में एक रिक्शा उक्त चालक विजय का है।

Read More »

शहर में गौ तस्कर फिर से सक्रिय

गाय चोरी का विरोध करने पर विहिप शहराध्यक्ष व भाई पर किया पथराव फायरिंग
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठंड बढ़ते ही पशु तस्करों व गौतस्करों की आवक बढ़ जाती है और बीती रात्रि को गौतस्कर जहां 2 स्थानों से गायों को चोरी कर ले गये वहीं विरोध करने पर हिन्दूवादी नेता विहिप शहराध्यक्ष व उनके भाई पर गौतस्करों ने पथराव कर फायरिंग करने से भारी हडकम्प मच गया। हिन्दुवादी नेताओं ने आज जहां पुलिस कप्तान से मिले हैं वहीं कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही गौ तस्करों की आवक जहां बढ जाती है वहीं सडकों पर घूमने वाली गायों को उठा ले जाते हैं साथ ही लोगों की निजी घरेलू गायों को चोरी कर ले जाते हैं। बीती रात्रि को शहर के सादाबाद गेट पर गौ तस्करों द्वारा एक गाय को मैटाडोर में लादने का विरोध करने पर गौ तस्करों विश्व हिन्दू परिषद के शहराध्यक्ष मुकेश कुमार व उनके भाई लखन कुमार पथराव ही नहीं किया उन पर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना में वह जहां बाल-बाल बच गये वहीं क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया। गौ तस्करों ने थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव लहरा में भी घटना को अंजाम दिया गया है और यहां से भी एक गाय को उठा ले गये। उक्त घटनाओं को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के नेता अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह मिले और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर पुलिस कप्तान के नाम सौंपा साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

Read More »

ठेनुआं प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अनुराग ज्योति ने उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पद पर ठेनुआं ग्रुप आॅफ एजूकेशन के निदेशक हेमसिंह ठेनुआं को नियुक्त किया है। ठेनुआं को नियुक्ति पत्र कोआपरेटिव अध्यक्ष ठा. राजेश सिंह गुड्डू ने प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रधन शिशुपाल सिंह राना, प्रधान मदन फौजी, प्रधान धर्मवीर सिंह, पूर्व प्रधान महारानी देवी, हरेन्द्र सिंह, रानुवेन्द्र सिंह, विजय शर्मा, मनोज श्रोती, प्रधान विमल, छीतरमल उपाध्याय, भूरा, देवेेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, राहुल चैधरी, रोहित ठेनुआं, जगवीर ठेनुआं, मुनेश श्रोती, बबलू ठाकुर, पूर्व प्रधान नूर हसन, राहुल वर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश राही, पीयूष ठेनुआं, राजवाला, ठा. जितेन्द्र सिंह, रोविन शर्मा, अमित कुमार शर्मा, प्रधान शेखावत, ऋतुपरण राघव आदि उपस्थित थे।

Read More »

प्रचार रथ झण्डा दिखाकर रवाना

2016-12-14-04-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 16,17 एवं 18 को सासनी के के.एल. जैन इण्टर काॅलेज के क्रीड़ा स्थल में लगने वाले ‘कमल मेला’ के प्रचार-प्रसार के लिए आज जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य एवं सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने जिले की तीनों विधानसभाओं में तीन अलग-अलग प्रचार रथ झण्डा दिखाकर रवाना किए। ये प्रचार रथ जिले की तीनों विधानसभाओं में मेले के समापन तक प्रचार करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि कमल मेला केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में आम जनता विशेषकर युवाओं को अवगत कराना है तथा नोटबन्दी को लेकर विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी की हकीकत से रूबरू कराना है। श्री परमार ने क्षेत्र की समस्त जनता से अधिक से अधिक संख्या में मेले मे परिवार व बच्चों सहित पहुंचने की अपील की है।जिला संयोजक गौरव आर्य ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां अपने अन्तिम चरण में हैं और हाथरस जिले का यह कमल मेला पूरे प्रदेश में मिसाल बने ऐसे हम सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं।जिला महामंत्री एवं मेले के सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में मैजिक शो (जादू), पपेट शो (कठपुतली का खेल), निशाने बाजी, मेंहदी, सेल्फी विद श्री नरेन्द्र मोदी जी इत्यादि मनोरंजक व आकर्षक कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्चुअल रियलिटी जोन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह से साक्षात मुलाकात जैसा रोमांचकारी अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा अनेक मौज-मस्ती भरे मनोरंजक खेलों का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा एवं विजेताओं को अनेक प्रकार के आकर्षक इनाम दिये जायेंगे।

Read More »

नोटबंदी में आम जनता को राहत हेतु पेश की मिशाल

व्यापारी ने जमा कराये साढ़े 13 लाख के नोट

हाथरस, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी के दौर में बैंकों व एटीएम पर जहां नये नोट व खुले नोट लेने के लिये लाइनें लगी हैं वहीं जनता की परेशानी को देखते हुए शहर के प्रमुख व्यापारी अनुभव अग्रवाल द्वारा आज ओरियन्टल बैंक में करीब साढे 13 लाख रूपये के छोटे नोट जमा कराकर मिशाल पेश की है।
शहर के प्रमुख युवा व्यापारी अनुभव अग्रवाल ने बैंकों में लग रही लम्बी-लम्बी लाइनों को देखते हुए व लोगों की परेशानी को देख आज नवग्रह मंदिर के पास स्थित ओरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स में सुबह करीब साढे 13 लाख रूपये के 100, 50, 20 व 10 के नोट अपने करंट खातों में जमा कराये गये हैं जिससे आम लोगों को पैसा मिल सके।ओरियन्टल बैंक के प्रबंधक अनुराग यादव का कहना है कि आज हमारी बैंक में मात्र एक-डेढ लाख रूपये का ही कैश था और बैंक के बाहर भीड बहुत ज्यादा थी और पूरा बैंक स्टाफ परेशान था लेकिन तभी व्यापारी अनुभव अग्रवाल ने साढे 13 लाख रूपये का कैश जमा कराकर हमें आम जनता को पैसा बांटने में बहुत मदद की है जिसके लिये हम उनका आभार प्रगट करते हैं। उन्होंने बताया कि आगरा चैस्ट बैंकों को हफ्ते में एक बार ही कैश मिल रहा है। उन्होंने उन लोगों से भी अपील की है कि जिनके पास छोटे नोट हैं और वह भी जमा करायें जिससे लेनदेन का रूटीन बन सके।

Read More »

मेगा लोकअदालत का आयोजन 18 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय में 18 दिसम्बर रविवार को प्रातः दस बजे से मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्ला रक्खे खाॅ के अनुसार, दिनांक 18.12.2016 रविवार को प्रस्तावित मेगा लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द0प्र0सं0 संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी मामले, उत्तराधिकार संबंधी मामले, आयुध अधिनियम के प्रकरण, बीमा संबंधी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेगा लोक अदालत में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मनोरंजनकर अधिनियम के अन्तर्गत चालान, बाॅट तथा माप अधिनियम के अन्तर्गत चालान, उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत चालान, आबकारी अधिनियम के संबंधी वाद, गैम्बलिंग एक्ट के अन्तर्गत चालान, नगर पालिका के अन्तर्गत चालान, मैडबंदी एवं दाखिल खारिज वाद, मोबाइल फोन एवं केबिल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, मनरेगा प्रकरण, शिक्षा का अधिकार संबंधी प्रकरण, जलकर एवं गृहकर प्रकरण, रेलवे दावे, आपदा राहत प्रकरण, कराधान प्रकरण, राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड/जाति एवं आय प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने 6 महिला अधिकारियों को नामित किया

2016-12-14-03-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में सभी छह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये छह महिला अधिकारियों को नामित किया है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, हाथरस की कुछ बालिकायें अचानक उल्टी एवं बुखार से पीड़ित हो गई थी जिनका उपचार बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में कराया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के आदेश दिये हैं। नामित सभी महिला अधिकारी सप्ताह में न्यूनतम दो बार कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर सीधे डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्रीमती श्वेता सैनी कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस श्रीमती गरिमा खरे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाथरस, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डौली सिंह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुरसान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन रमा दुबे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसायन, जिला विकलांगजन विकास अधिकारी प्रतिभा पाल कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहपऊ और सहायक अभियंता जिला पंचायत रूपिका श्रीवास्तव कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिकन्दराराऊ के नियमित निरीक्षण के लिये नामित की गई है।

Read More »