Saturday, November 2, 2024
Breaking News

स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत

2017.02.11.1 ssp chandanआगामी विधानसभा चुनाव के लिए हो सकती है फायदेमंद
कानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने सपा काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी मानवेन्द्र स्वरुप को 9145 वोटो से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मौके पर विजयी प्रत्याशी अरुण पाठक ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये जीत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत है और इस जीत को नरेन्द्र मोदी को समर्पित करता हूँ।
गौर तलब हो कि अरुण पाठक की उप चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से यह कयास लगाये जा रहे थे कि मान्नवेन्द्र की तैयारियां पूरी नहीं थी लेकिन इसबार सपा कॉंग्रेस समर्थित प्रत्याशी की हार से लगने लगा है कि पढ़े लिखे मतदाताओं को जो प्रत्याशी अच्छा समझ में उसे चुना गया है।

Read More »

सरोज कुरील को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

IMG-20170210-WA0090घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के धरमंगदपुर ग्राम में बसपा पार्टी की प्रत्याशी सरोज कुरील को भारी बहुमत से जिताने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर कानपुर जोन एवं पूर्व एम0एल0सी0 तिलक चन्द्र अहिरवार ने मायावती के संघर्षोंं एवं चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियाॅं क्षेत्रीय लोगों को बताईं। 

Read More »

प्रयोगात्मक परीक्षा 14 एवं 15 फरवरी को

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। दयानन्द दनकू परागा ज्ञान उदय(पी0जी0) महाविद्यालय मुरलीपुर में अध्ययनरत बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की रसायन विज्ञान विषय की प्रयेागात्मक परीक्षा 14/15 फरवरी 2017 को प्रातः 9.00 बजे से महाविद्यालय में सम्पन्न कराई जायेंगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा0 अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी उक्त तिथियों में उपस्थित हों। अनुपस्थित हो जाने पर दोबारा परीक्षा सम्पन्न नहीं कराई जायेगी।

Read More »

दस हजार के लिए कर दी दोस्त की हत्या

कानपुर, चन्दन जायसवाल। महानगर में आज एक पालीटेक्निक छात्र को उसके दोस्त ने सिर्फ दस हजार के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला। उसने उसकी हत्या करके लाश को गंगा बैराज के पास फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, नबाबगंज का रहने वाला सुनील पॉलिटेक्निक से बीटेक कर रहा था छात्र के परिजनों का आरोप है कि सुनील ने अपने दोस्त अरविन्द को दस हजार रुपये उधार दिए थे लेकिन अरविन्द पैसे वापस नहीं दे रहा था। सुनील ने उसको धमकी दी थी कि अगर तुम जल्दी से मेरे रुपये वापस नहीं दोगे तो मैं तुम्हारे घरवालों से इसकी शिकायत कर दूंगा अरविन्द इससे इतना घबड़ा गया कि उसने सुनील की हत्या करने का प्लान बना डाला। वह घूमने के बहाने सुनील को गंगा बैराज ले गया और वही पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर डाली
मृतक के भाई रामानंद ने बताया कि मेरे भाई ने दस हजार रुपये अरविन्द को दिए थे वह पैसे वापस नहीं कर रहा था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।
वहीं एसपी पश्चिम सचिन पटेल ने बताया कि एक अठ्ठारह वर्षीय लड़के की सर कटी लाश मिली है, जिसका नाम सुनील है। उसकी हत्या की गहराई से जाच की जा रही है।

Read More »

मतदान कार्मिकों ने ईवीएम का प्रशिक्षण लिया

2017.02.10.1 ssp adio knpdपोस्टल बैलेट से भी किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहे पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण को सीडीओ के गुप्ता ने देखा तथा प्रत्येक चल रहे कमरे में गये और कार्मियकों से कहा कि वह प्रशिक्षण को वह गंभीरता से ले। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जिनका मतदान सूची में नाम है वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान भी करें।

Read More »

मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए किया जागरूक

2017.02.09.1 ssp afsar khanमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल
धानापुर-चन्दौली, अफसर खां सागर। आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धानापुर के नरौली चैराहे से चहनियां तक तकरीबन 16 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें विभिन्न स्कूल / कॉलेज की छात्राओं, अध्यापिका / अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मरियों का पूरा अमला शामिल रहा।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मानव श्रृंखला का विधिवत निरिक्षण किया और मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आह्वान किया कि लोकतंत्र की असली ताकत हर व्यक्ति का अपना मत है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। जिला प्रशासन भयमुक्त मतदान के लिए कटिबद्ध है। आप लोग अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। शत् प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र की शान है।

Read More »

विधायक बनने के बाद नहीं आते, मिलेगा जवाब

ramnareshकानपुर देहात, रवि कुमार राठौर। उ0 प्र0 की सपा सरकार कहती है कि काम बोलता है, लेकिन ग्राम पोवा के निवासियों के घरों के पास की गली की हालत से तो नहीं पता चलता काम बोलता है, यह कहना है ग्राम पोवा के निवासी राम नरेश सिंह का। उन्होंने यह भी बताया ग्राम प्रधान से लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से इस गली की दशा ठीक करने के लिए कहा गया है।अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली, न ही ग्राम प्रधान ने इस ओर ध्यान दिया है। राम नरेश सिंह ने कहा सिर्फ चुनाव के समय ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नजर आते हैं। और जैसे ही नतीजे आए, सब भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक जी ने जीतने के बाद एक बार भी इस गांव का दौरा नहीं किया।

Read More »

निर्वाचन में अधिग्रहित वाहन लागबुक 10, 11 व 12 फरवरी को प्राप्त करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के बावत वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एंव सुचारू रूप से पोलिंग पार्टी को रवाना करने हेतु आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में समस्त सह प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अधिग्रहित वाहन एवं उनके डीजल आदि भरवाने की प्रक्रिया के संबंध में तेल पर्ची एवं लाग बुक वाहन की दिनो से पहले वाहन स्वामी/चालक को उपलब्ध करा देने का निर्णय लिया गया है। इससे एक ओर वाहन की उपलब्धता पूर्व निर्धारित हो जायेगी एवं वाहनों के एकत्र होने के स्थान पर एकत्र होने के बाद डीजल डलवाने हेतु जाना नही पडेगा। जिससे डीजल व समय दोनो की बचत होगी। उक्त के बावत 10,11 व 12 फरवरी को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जनपद की समस्त बडी बस, मिनी बस एंव स्कूल बस के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथियों पर कार्यालय में काउन्टर संख्या 7 पर सम्पर्क कर लागबुक डीजल की पर्ची व अपने गन्तव्य स्थान से संबंधित पूर्ण जानकारी काउन्टर से प्राप्त कर ले। मालूम हो कि जनपद में पंजीकृत समस्त वाहनों को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है।

Read More »

मतदान के लिये हम पूरी तरह तैयार-डीएम

वोट डालने के बाद सीधे घर जायें मतदाता-एसएसपी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान कहा कि 11 फरवरी को मतदान है, जिसके लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। जिले में 1868 बूथ हैं और 1234 मतदान केंद्र। एक बूथ पर छह सौ से अधिक मतदाता नहीं हैं। पोलिंग पार्टी-पुलिस पार्टी के लिये वाहन तैयार हैं। 1868 बूथों में से 943 पर पुलिस के साथ अन्य कैमरे लगे हुये हैं।उन्होंने कहा कि पूरे जिले को 143 सेक्टर, 12 जोन, चार सुपर जोनों में बांटा गया है। 12 जोन में 12 जोन मजिस्ट्रेट, 12 जोनल आॅफिसर, 143 सेक्टर में 143 जोन मजिस्ट्रेट, 143 जोनल आॅफिसर तैनात रहेंगे। बूथों पर मतदाताओं के लिये रैम बनाये गये हैं। पेयजल, बाथरूम और बिजली की व्यवस्था की गयी है। 11 फरवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। पांच बजे से ठीक पहले जो लाइन में लगे हैं उनको पर्ची दी जायेगी, बाकी का प्रवेश बंद होगा। मीडिया को बूथों पर सावधानी बरतनी है।

Read More »

भाजपा के पास नहीं कोई मुख्यमंत्री का चेहरा-अखिलेश यादव

akhileshपीडी जैन काॅलेज में मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों को जिताने की अपील
कहा-थोड़ी बुराई है करेंगे आने वाले समय में दूर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अजीम भाई तो जीतेंगे ही, फिरोजाबाद के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सपा प्रत्याशी भी जीतेंगे। जनता ने यह भरोसा दिलाया है। जिस तरह से विकास हुआ है एक बार और मौका मिलेगा मो समाजवादी पार्टी भरोसा दिलाती है सांसद अक्षय यादव और सपा खूब विकास करायेगी। समाजवादी लोग और जनता जोश और उत्साह से साइकिल चलाते हैं तो हैण्डिल से हाथ छोड़कर भी चला लेते हैं अब तो कांग्रेस भी साथ है। दुविधा थी वो खत्म हो गयी कांग्रेस के साथ आने से। ये वक्तव्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर के पीडी जैन इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा के दौरान सपा सदर सीट से प्रत्याशी अजीम भाई के समर्थन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज 108, 102 एंबुलेंस को आप बुलाते हैं तो वो तुरंत आती हैं। पुलिस के लिये डायल 100 जारी किया है। थोड़ी बुराई है आने वाले समय में उसे भी दूर करेंगे। बीजेपी वाले बतायें उनकी कौन सी एंबुलेंस आती है। अच्छे दिन के बहाने पांच सौ और हजार के नोट भी बंद कर दिये। नोटबंदी में कईयों की जान गयी। 

Read More »