रसूलाबाद,कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिरुहन जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव जन संपर्क के दौरान जब कठिऊरा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव से रामगंगा नहर से कुलावे रखवाने की मांग की। किसानों ने उनसे कहा कि कुलावे रख जाने से नहर का पानी उनके खेतों तक आसानी से पहुंच जायेगा। जिससे किसान को फसल में पानी देने के लिए आसानी रहेगी फसल सूखा ग्रस्त होकर बर्बाद नही होगी। यह देखते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर कुलावा रखवाने का किसानों को आश्वासन दिया और तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ रामगंगा नहर पुल पर पहुंचकर कुलाबा रखने हेतु समुचित स्थान का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कुलाबा रखवा दिया जाएगा।
अनाज वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार,लापरवाही पड़ सकती है भारी
शिवली, कानपुर देहात। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर जहाँ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बैठक कर कोरोना से बचने के लिए योजना बनाकर लोगो मे जागरूकता अभियान चला रही है ।वही मैथा तहसील क्षेत्र में कोटेदार सोसल डिस्टशिंग की धज्जियां उड़ा कर राशन वितरित कर रहे। वही कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल भी नही किया जा रहा है। न ही कोटेदार कोरोना महामारी से बचने के पुख़्ता इंतज़ाम किये है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघपुर के राशन वितरण शैलेश कुशवाहा की दुकान पर राशन वितरित करने के दौरान कोरोना महामारी का जरा सा भी भय नही दिख रहा है। जहाँ एक ओर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें कोरोना महामारी से बचने के उपाय खोज करने में जुटी है वही आलाधिकारियों को लोगो में जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जा रहे है।
राकेश यादव रौशन काशी कीर्ति सम्मान से हुए सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार भी तीन बार कर चुकी है पुरस्कृत
चन्दौली। जिले के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन को मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह के हाथों काशी कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम परफेक्ट मिशन की सातवीं वर्षगांठ पर वाराणसी के शास्त्री घाट पर मंगलवार को आयोजित था।
जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन की पहचान प्रदेश में एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं नामचीन पत्रकार की है। दिव्यांगता, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, महिला जागरूकता, सेनिटेशन आदि के क्षेत्र में इनके द्वारा लंबे समय से कार्य किया जा रहा है।
कर्मनाशा नदी में कूदने से तीन की मौत
चन्दौली। चकिया थाना क्षेत्र के मंगरौर पुल से तीन लोगों के एक साथ छलांग लगाने से तीनों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि तीनों व्यक्ति पशु तस्कर थे और पुलिस से अपने को घिरा देख बचने के चक्कर में यह लोग नदी के तरफ छलांग लगा दिए जिससे इनकी मौत हो गई। मौजूद पुलिस के लोगों द्वारा आनन-फानन में तीनों को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। दो मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के घुरहूपुर निवासी बाढू और चन्द्रेश के रूप में पुलिस ने कर ली है जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन को भी पकड़ा है जिस पर लदे आठ राशि गोवंश बरामद हुए है।घटना के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं,वैसे पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने IAS एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित ‘अपडेट’ पत्रिका के अप्रैल अंक का विमोचन किया
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आई0ए0एस0 एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित ‘अपडेट’ पत्रिका के अप्रैल, 2021 अंक का विमोचन किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछला एक वर्ष अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा है। हमारी सेवा ने हमें मानवता की सहायता करने और संकट से निपटने के लिए अपना अधिकतम योगदान देने का अवसर प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यस्तता के बीच साहित्य कार्य के लिए समय निकालना अत्यंत ही प्रशंसनीय है। यह पत्रिका आईएएस अधिकारियों व उनके परिवारीजनों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है।
डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन को संबोधित किया
वैक्सीन मैत्री के पीछे के मार्गदर्शक सिद्धांत पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- भारत का वसुधैव कुटुंबकम का पुरातन दर्शन समूचे विश्व को एक परिवार का प्रतीक मानता है
नई दिल्ली। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय को संबोधित किया।
डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में कहा :
यह विश्व स्वास्थ्य दिवस, वैश्विक समुदाय के द्वारा एक साथ मिलकर महामारी से जूझने के वर्ष को चिह्नित करता है। इस वर्ष के लिए चयनित विषय, ‘सभी के लिए एक न्यायपूर्ण और स्वस्थ विश्व का निर्माण’, तभी अधिक उपयुक्त कहा जा सकता है जब इसके लिए हम सभी सामूहिक रूप से यह सुनिश्चित करें कि हमारी नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यां को सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य बनाने की दिशा में निर्देशित किया जाए।
नितिन गडकरी ने एनएचआईडीसीएल द्वारा खरीदी गई बेसिक केयर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने आज सुबह नई दिल्ली में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 90 बेसिक केयर एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई। इन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड हैं।
PMMY से 14.96 लाख करोड़ रुपये की धनराशि के 28.68 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत
पीएमएमवाई ने 2015 से 2018 तक 1.12 करोड़ शुद्ध अतिरिक्त रोजगार सृजन में सहायता की
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्गों के वित्तीय समावेश और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नवोदित उद्यमियों से लेकर परिश्रमी किसानों तक सभी हितधारकों की वित्तीय आवश्यकताओं को भी विभिन्न पहलों के माध्यम से पूरा किया गया है। इसके लिए एक महत्वपूर्ण पहल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ने स्व-रोजगार और स्वतंत्र रूप से कार्य करने की भावना के साथ-साथ लाखों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पंख दिए हैं।
कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्विपक्षीय बातचीत के लिए भारत आए
नई दिल्ली। कजाकिस्तान गणराज्य के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नुरलान येरमेकबायेव भारत की सरकारी यात्रा पर आए हैं। 7-10 अप्रैल, 2021 तक की अपनी यात्रा के दौरान कजाक रक्षा मंत्री आज जोधपुर पहुंचेंगे और वहां से उनके जैसलमेर, नई दिल्ली और आगरा जाने का कार्यक्रम है, जहां वे विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल नुरलान येरमेकबायेव 9 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल नुरलान येरमेकबायेव के कजाकिस्तान का दोबारा रक्षा मंत्री नियुक्त होने के बाद से यह उनकी किसी अन्य देश के रक्षा मंत्री के साथ पहली बैठक होगी।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रधानमंत्री का संदेश
नई दिल्ली। “भारत सरकार आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना सहित कई उपाय कर रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।
आइए, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हम कोविड-19 से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करें, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है।
साथ ही इम्युनिटी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं। विश्व स्वास्थ्य दिवस हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा को पुनः व्यक्त करने का दिन है। यह स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।”